जलने से पहले ही तहस-नहस हो गया लंकापति

Ravan

लखनऊ | Dussehra 2022: त्रेतायुग में अहंकारी रावण का दंभ भगवान श्रीराम ने चूर-चूर कर उसे धराशाही किया था। अब कलयुग में कुदरत भी रावण का घमंड तोड़ रही है। सिर उठाए और पूंछों पर ताव दिये अहंकार से परिपूर्ण होकर खड़े रावण को कुदरत की ऐसी मार पड़ रही है कि बार-बार उसका सिर शर्म से झुक रहा है। आज दशहरे के पर्व पर रावण दहन से पहले ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई जगहों पर देखने को मिला। रावण दहन के लिए बनाए गए रावण के पुतले अचानक बदले मौसम की मार नहीं झेल पाए और तहस-नहस हो गए।

बारिश ने निकाल दी रावण की अकड़
यूपी में पिछले कई दिनों बाद आज फिर से मौसम में बदलाव आ गया है। जिसके चलते यहां कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। जिसके चलते सड़कों पर पूरी तरह से सजधज कर जलने के लिए खड़े रावण बारिश में भिगकर गल चुके हैं। दशहरा मैदान में रावण दहन समारोह के लिए लगाए गए रावण के पुतले पानी में भिग कर तहस-नहस हो चुके हैं। बारिश ने दशहरे मेले और रावण दहन के रंग को फीका कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- आगरा की रामलीला के लिए 5 पीढ़ियों से रावण का पुतला बना रहा है मुसलमान परिवार

फिर से अकड़ के खड़ा होने को तैयार नहीं
कानपुर में सबसे प्रतिष्ठित परेड रामलीला के रावण ने भी जलने से पहले ही अपना दंभ तोड़ दिया है। रावण का पुतला ऊपर से टेढ़ा हो गया है। नगर निगम की टीम क्रेन की मदद से रावण के पुतले में एक बार फिर से जान फूंकने की कोशिश में लगी है लेकिन बारिश की मार से अपनी कमरतोड़ चुका रावण अब फिर से अकड़ के खड़ा होने को तैयार नहीं हो रहा है। रावण के पांच सिर टूट चुके हैं। रावण की पूरी साजसज्जा बिगड़ गई है।

ये भी पढ़ें:- यहां के जमाई राजा माने जाते हैं लंकापति, दशहरे पर मनाया जाता है मृत्यु का शोक

Dussehra 2022: आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने पहले से ही यूपी में कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। ऐसे में यूपी समेत देश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाया है और दशहरा पर रावण दहन से पहले ही रावण का दंभ चूर-चूर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer