नई दिल्ली | IND Vs SA T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में अफ्रीकी टीम ने दशहरे से एक दिन पहले ही पटाखे फोड़ डाले। भले ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली हो, लेकिन आखिरी मैच में टीम की जमकर धुलाई हुई। भारतीय टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया को 20 ओवर में 228 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया, जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया की हालत ऐसी पतली दिखी कि शुरूआत में ही उसे झटकों पर झटके मिले। टीम इंडिया 18.3 ओवर में महज 178 रनों पर ढेर हो गई। मैच में टीम इंडिया की ओर से सिर्फ दिनेश कार्तिक ही चल पाए और उन्होंने ने सर्वाधिक 21 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली।
𝐂. 𝐇. 𝐀. 𝐌. 𝐏. 𝐈. 𝐎. 𝐍. 𝐒! 🏆
Congratulations to #TeamIndia on winning the T20I series win against South Africa. 👏 👏#INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/VWuSL7xf8W
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
ये भी पढ़ें:- बुमराह के बाद अब ये स्टार T20 बल्लेबाज भी वर्ल्ड कप से बाहर…
हर क्षेत्र में फेल हो गए कप्तान रोहित शर्मा
IND Vs SA T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हर क्षेत्र में फैल नजर आए। पहले अफ्रीकी बल्लेबाजों की तूफानी पारी और बाद में घातक गेंदबाजी के सामने रोहित की कप्तानी बेअसर दिखी। टीम इंडिया का क्षेत्ररक्षण बेहद खराब रहा। जब भारत को रोहित की कप्तानी पारी की जरूरत थी तब रोहित पूरी तरह से फेल हो गए। उनके बल्ले से भी एक भी रन नहीं निकला और वे ‘डक’ पर चलते बने।
That Winning Feeling! 🙌 🙌
The @ImRo45-led #TeamIndia lift the trophy 🏆 as they win the T20I series 2️⃣-1️⃣ against South Africa. 👏 👏#INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/9he7Ts1Wq7
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
रोहित के नाम शर्मनाक रिकार्ड हुआ दर्ज
रोहित भले ही मैच में हर क्षेत्र में फेल हो गए, फिर भी उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। हालांकि, ये रिकॉर्ड दर्ज होने पर उन्हें भी बेहद निराशा हुई होगी क्योंकि, कोई भी खिलाड़ी अपने नाम इस तरह के रिकॉर्ड पाना नहीं चाहेगा। रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए कगिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। ऐसे में अब रोहित के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड कायम हो गया है। भारतीय कप्तान इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर अब तक इंटरनेशनल मैचों में 4 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं। ऐसा स्थान पाने वाले विराट कोहली दूसरे और शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली कप्तान के तौर पर 3 बार डक पर पवैलियन लौट चुके हैं। जबकि, शिखर धवन कप्तानी करते हुए एक बार जीरो पर आउट हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- बुमराह को T20 World Cup नहीं खेल पाने का है मलाल, कहा- अपनी टीम के लिए …