नई दिल्ली | T20 WorldCup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप के बाद का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने भारत आई ऑस्ट्रलिया के साथ ही साउथ अफ्रीका को भी अपनी जमान पर शिकस्त दी है. हालांकि बुमराह और जडेजा जैसे खिलाड़ियों का बाहर होने से टीम थोड़ो कमजोर दिख रही है लेकिन कुछ सकारात्मक चीजें भी निकल कर आई हैं. इनमें सबसे बड़ी बात है कि कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल सूर्य कुमार यादव और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ला बोलका हुआ दिखाई दिया है. ऐसे में वर्ल्ड कप के पहले कोच द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कई चीजों के बारे में खुलकर बात की है.
T20 WorldCup 2022 : भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि आगामी T20 विश्व कप से पर्थ में अलग तरह की गति और उछाल से अभ्यस्त होने में समय लगेगा, उन्होंने कहा कि इसलिए टीम का जल्दी पहुंचना काफी जरूरी थी. उन्होंने कहा कि जल्दी रवाना होने का मकसद खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के अनुकूल बनाना है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने उस देश में अब तक नहीं खेला है. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी को लेकर कुछ परेशानियां जरूर हैं जिसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.
𝐂. 𝐇. 𝐀. 𝐌. 𝐏. 𝐈. 𝐎. 𝐍. 𝐒! 🏆
Congratulations to #TeamIndia on winning the T20I series win against South Africa. 👏 👏#INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/VWuSL7xf8W
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
Must Read : भरतनाट्यम लुक में Rubina Dilaik की कहर ढहाने वाली तस्वीरें
T20 WorldCup 2022 : बता दें कि भारतीय टीम गुरुवार सुबह पर्थ के लिए रवाना होगी. टीम ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) द्वारा आयोजित अभ्यास मैचों के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले पर्थ में आपस में ही कुछ अभ्यास मैच खेलेगी. भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. द्रविड़ ने कहा कि बुमराह के विकल्प के संदर्भ में हम चीजों को देख रहे हैं, हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है. शमी स्टैंडबाय में है लेकिन दुर्भाग्य से वह इन दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल सके. बता दें कि भारत का इस श्रृंखला में आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर होगा.
Must Read : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी व्हाइट हाउस में मनाएंगे दीपावली…