लिव इन रिलेशनशिप से आगे बढ़ी बात, एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने चोरी-चुपके इनसे की सगाई!

Pavitra Punia: छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को लेकर बड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके अनुसार उन्होंने गुपचुप तरीके से एजाज खान को अपना जीवन साथी चुन लिया है।

चोरी-चुपके से सगाई….
दरअसल, एक्ट्रेस पवित्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी हैं। इस फोटो में वह इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। एजाज खान के साथ रिश्तों को लेकर पहले से ही वे चर्चा में रही हैं ऐसे में इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया का बाजार भी गर्म हो गया है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस कपल ने चोरी-चुपके से सगाई कर ली है।

ये भी पढ़ें:- हर क्षेत्र में फेल हुए कप्तान रोहित शर्मा, शर्मनाक रिकार्ड हुआ दर्ज

अभी नहीं किया अनाउंसमेंट
एजाज और पुनिया के इस रिलेश्न के बारे में तो वो खुद ही जानते हैं लेकिन इस तस्वीर ने कुछ राज तो खोला ही है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपनी सगाई का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। पवित्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह खूबसूरत डायमंड रिंग पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा है, क्या? पवित्रा की ये तस्वीर जग जाहिर होते ही सोशल मीडिया पर उनकी सगाई होने की हवाएं तेजी से बह रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan) 

ये भी पढ़ें:- फिट ड्रेस में नोरा फतेही ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देखें तस्वीरें…

‘बिग बॉस 14’ से शुरू हुई थी दोनों के बीच गुटरगू
एजाज खान और पवित्रा पुनिया की लव स्टोरी की गुटरगू ‘बिग बॉस 14’ के घर से शुरू हुई थी और अब तो ‘बिग बॉस 16’ की भी शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में इतने लंबे समय से चला आ रहा रोमांस परवान तो चढ़ना ही था। कपल को अक्सर एक दूसरे संग टाइम स्पेंड करते हुए और मौज मस्ती करते हुए भी देखा जाता है। मीडिया रिपोट्स की मानें तो दोनों एक दूसरे के संग लिव इन रिलेशनशिप में मजे कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pavvitra Punia (@pavitrapunia_) 

ये भी पढ़ें:- केजरीवाल ने मुफ्त बिजली पर BJP को घेरा, कहा- गुजरातियों को पसंद, दिल्ली में

तो क्या शादी करके देने वाला है बड़ा सरप्राइज?
Pavitra Punia: इस प्यारे से कपल की सगाई को लेकर हिंदुत्सान टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो ये पक्की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, एजाज खान ने 4 अक्टूबर को पवित्रा को ये सरप्राइज दिया था। लेकिन अभी तक दोनों ने ही खुद आगे आकर इस बारें में कुछ भी नहीं बताया है। सूत्रों की माने तो अब कपल अपनी शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है और शादी करके ही सबकों बड़ा सरप्राइज देने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer