महिला अग्निवीरों को वायु सेना में शामिल होने का अगले साल मिलेगा मौका…

Indian Air force Agniveer :

नई दिल्ली | Indian Air force Agniveer : भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए अग्निवीर योजना को लेकर खासा हंगामा हुआ था. हालांकि समय के साथ में युवा वर्ग ने इसे स्वीकार कर लिया और पहली बार इसका सफल आयोजन भी किया जा चुका है. ऐसे में अब इस क्षेत्र से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने बताया है कि तीन हजार अग्निवीर ‘वायु’ आगामी दिसम्बर में वायु सेना में भर्ती हो जायेंगे. जबकि महिला अग्निवीरों की भर्ती अगले वर्ष की जायेगी और शुरू में यह संख्या 10 प्रतिशत रहेगी. एयर चीफ मार्शल चौधरी ने मंगलवार को यहां 90 वें वायु सेना दिवस से पहले आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उक्त बातें कहीं.

Indian Air force Agniveer : श्री चौधरी ने बताया कि नयी योजना अग्निपथ के तहत वायु सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है और आगामी दिसम्बर में तीन हजार अग्निवीर वायु सेना में शामिल हो जायेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगले वर्ष महिला अग्निवीरों की भर्ती भी की जायेगी और शुरू में यह संख्या दस प्रतिशत रहेगी. उन्होंने कहा कि वायु सेना में लिंग के आधार पर किसी को वरीयता नहीं दी जाती और सभी के साथ समान व्यवहार करते हुए मेरिट तथा प्रदर्शन को वरीयता दी जाती है. उन्होंने कहा कि वायु सेना के अधिकारियों ने समय समय पर अपनी योग्यता को सिद्ध किया है.

Must Read : थरूर ने कहा- पार्टी के बड़े नेताओं से उम्मीद नहीं, लेकिन सभी के साथ की जरूरत…

Indian Air force Agniveer : वायु सेना प्रमुख ने कहा कि वायु सेना देश की वायु सीमाओं की रक्षा और उनके उल्लंघन की हरकतों से निपटने के लिए 24 घंटे तथा साल के 365 दिन तैयार रहती है. हमारी यूनिट चौकस रहती हैं तथा किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए लड़ाकू विमान उडान भरने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि वायु सेना पूर्वी लद्दाख में चीन की पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रही है और उकसावे की कोई भी कार्रवाई किए बिना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के कारण वायु सेना को मिलने वाले पुर्जों तथा उपकरणों की आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई है.

Must Read : गरबा करती महिलाओं पर विशेष समुदाय के युवकों ने की थी पत्थरबाजी, पुलिस ने पोल में बांध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer