शिवपुरी | Crime MP Police : कई बार अपराध के ऐसे मामले सामने आते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर से लगभग 34 लाख रुपए चुराए और फिर वहां से रफ्फूचक्कर हो गया. हालांकि ग्वालियर से आरोपी को 24 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही उसके द्वारा चुराई राशि उसके कब्जे से बरामद कर ली गयी. यह पैसा आरोपी की बुआ का था, जिसे उसने अपनी जमीन बेचकर भाई के यहां रखी थी. इस मामले को सुलझाने में पुलिस को 24 घंटों से भी कम का समय लगा.
Crime MP Police : पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रचना कुशवाहा नामक आरोपी की बुआ ने कुछ समय पहले जिले के कोलारस क्षेत्र में अपनी एक जमीन बेचकर उससे प्राप्त लगभग 34 लाख 50 हजार रुपए ग्राम पिपरघार में अपने भाई के यहां रख दिए थे. जिसे उसके भतीजे गोलू ने उस समय चुरा लिया जब घर पर कोई नहीं था. इस मामले में खास बात यह रही कि आरोपी की मां को अपने पुत्र पर ही शक था और उसने ही अपने पुत्र की शिकायत पोहरी थाने में की. आरोपी युवक की मां ने कहा कि उसकी ननद के जीवन के लिए ये काफी अहम की है उसे उसके पैसे वापस मिले.
Must Read : Samsung का महालूट ऑफर, महंगे स्मार्टफोन 5G पर 12,750 की छूट
Crime MP Police : मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मोबाइल लोकेशन से उसका पता लगाया. लोकेशन से पता चला कि आरोपी ग्वालियर के एक होटल में ठाट बाट से रह रहा है. इसके बाद पुलिस ने कल रात्रि गिरफ्तार करके उसके पास से नगद राशि बरामद कर ली. हालांकि इसमें से वह कुछ राशि अपने ऐसो आराम पर खर्च कर दिया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.
Must Read : Jio ने बहा दी 5G की ‘गंगा’, 10 हजार में मिल रहा 5G स्मार्टफोन