खेड़ा | Right Or Wrong : नवरात्रि के मौके पर गरबा का अपना एक अलग ही महत्व है. खासकर गुजरात में तो नवरात्रि के मौके पर और भी ज्यादा हर्ष औऱ उल्लास के साथ गरबा खेलने का चलन रहा है. लेकिन खेड़ जिले से एक मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यहां गरबा खेलती कुछ महिलाओं के उपर एक विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने हमला कर दिया जिसके बाद इलाके में काफी तनाव की स्थिति हो गई. जानकारी के अनुसार पत्थरबाजी के इस मामले में कुछ महिलाओं को गंभीर चोट आई जिसके बाद एक स्थानीय युवक ने मामले की सूचना पुलिस को दी दी.
This is how Gujarat Police treated j!hadis who attacked Garba playing Hindu devotees in Kheda last night.🙌🏻 pic.twitter.com/061UiKp9pp
— Mr Sinha (@MrSinha_) October 4, 2022
Right Or Wrong : मामले को बड़ा होता देख खेड़ा के एसपी राजेश गढ़िया हरकत में आ गए और उन्होंने जो किया उसके लिए सोशल मीडिया में उनकी जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने इस मामले में त्वरीत कार्रवाई करते हुए करीब 9 आरोपियों को पकड़ लिया. इतना ही नहीं आरोपियों को पड़ने के बाद जिस इलाके की ये घटना थी वहीं लेकर आ गए. इसके बाद बारी-बारी से सभी आरोपियों को खंभे से बांधकर पिटाई भी की गई . इसके साथ ही पत्थरबाजी करने वाले युवकों से गरबा करने वाली महिलाओं और इलाके के हिंदू समुदाय के लोगों से माफी भी मंगवाई.
Must Read : थरूर ने कहा- पार्टी के बड़े नेताओं से उम्मीद नहीं, लेकिन सभी के साथ की जरूरत…
Right Or Wrong : इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एसपी ने भी एक तरह से कानून की अवहेलना की है और उन्हें आरोपियों को यूं सड़क पर मारने का अधिकार नहीं है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग एसपी के पक्ष में बयान देते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने जो भी किया ठीक किया क्यों कि इन लोगों के लिए यही सजा ठीक बैठती है. हाालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि क्य इस मामले में एसपी राजेश को भी जांच का सामना करना पड़ता है या नहीं…
Must Read : OTT पर दमदार कंटेंट के साथ लौटेंगी उर्मिला मतोंडकर, तिवारी से होगी वापसी…