नई दिल्ली | ऐसा देश है मेरा : देश में इन दिनों सांप्रयदायिक माहौल को लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में भी चर्चा होती रहती है. लेकिन अभी भी देश में हालात उतने बुरे नहीं हुए जितने कि हमें दिखाएं और बताए जाते हैं. आज भी समाज में कई लोग ऐसे हैं जो एकजुट होकर रहने को तब्ज्जो देते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही सामाजिक प्रेम की एक खबर बताने जा रहे हैं. दशहरा से एक महीना पहले हर साल आगरा की रामलीला के लिए ‘लंकापति’ रावण और अन्य का पुतला बनाने का काम 75 वर्षीय जफर अली और उनके परिवार को सौंपा जाता है, ताकि विजयदशमी के दिन पुतला दहन किया जा सके.
Every year, a month ahead of Dussehra, 75-year-old Jafer Ali along with his family gets down to the mammoth task of making effigies of Lanka king ‘Ravan’ and his brothers for the Ramila here.https://t.co/9K1rRyB8YZ #Agra #Dussehra
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) October 4, 2022
ऐसा देश है मेरा : जानकारी के अनुसार ये परिवार 5 पीढ़ियों से रावण का पुतला बनाने का काम कर रहा है. परिवार के मौजूदा मुखिया अली ने कहा कि आगरा रामलीला समिति के सदस्य हमें पुतले बनाने के लिए बुलाते हैं और अलग-अलग आकार के पुतले बनाने के लिए हम करीब एक महीने तक रामलीला मैदान में ही ठहरते हैं. रामलीला समाप्त होने के बाद समिति अली और उनके परिवार को सम्मानित भी करती है. अपने कौशल के बारे में बात करते हुए अली ने बताया कि मैं बचपन से इस पेशे में हूं. अब हमारे परिवार की पांचवीं पीढ़ी इस पेशे में है. पहले मैं अपने दादा और पिता के साथ आया करता था और अब मैं परिवार के अन्य सदस्यों और कामगारों की अगुवाई कर रहा हूं.
Must Read : थरूर ने कहा- पार्टी के बड़े नेताओं से उम्मीद नहीं, लेकिन सभी के साथ की जरूरत…
ऐसा देश है मेरा : अली ने बताया कि उनके परिवार में 18 सदस्य हैं और सभी पुतले बनाने में कुशल हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना माहामारी के कारण दो साल बाद इस बार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रावण का पुतला करीब 100 फुट ऊंचा है और कुंभकरण तथा मेघनाद का पुतला क्रमश: 65 और 60 फुट ऊंचा है. पुतलों की ऊंचाई समिति की मांग पर निर्भर करती है. उन्होंने बताया कि हर साल पुतले की ऊंचाई अलग-अलग होती है. उन्होंने बताया कि पुतलों को बनाने में करीब एक महीने का समय लगता है. ये पुतले रंगीन कागज, जूट की रस्सियों, आटे से बने गोंद (लेई) और बांस की कमाची से बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक अंतराल के बाद यहां आना अच्छा लग रहा है. अली ने कहा कि उम्मीद है कि अब उपरवाले सबके लिए अच्छा ही अच्छा करेगा.
Must Read : गरबा करती महिलाओं पर विशेष समुदाय के युवकों ने की थी पत्थरबाजी, पुलिस ने पोल में बांध…