‘Netaji’ के बेटे अखिलेश और बहू डिंपल कर रहे सेवा, PM मोदी और CM योगी ने जाने हाल

Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Health Update: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए देशभर में उनके कार्यकर्ता और समर्थक दुआ मांग रहे हैं। दरअसल, सपा के नेताजी मुलायम सिंह यादव की हालात गंभीर बनी हुई है। वे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं।

आपको बता दें कि, सपा के मुखिया और नेताजी को सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। यूपी के पूर्व सीएम और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव और बहू डिंपल यादव उनकी सेवा में लगे हुए हैं।

इनकी निगरानी में चल रहा इलाज
नेताजी जी के स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि, मुलायम सिंह अभी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। अस्पताल सूत्रों की माने तो उनका इलाज कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सूद और डॉ सुशील कटारिया की निगरानी में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- ईरान के विमान से होने वाली बमबारी ! दिल्ली पुलिस सतर्क, दमकल वाहनों को भी…

पीएम मोदी और सीएम योगी ने अखिलेश से जाने हाल
Mulayam Singh Health Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव से फोन पर बात कर नेताजी के हालचाल जाने। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया कि वह हरसंभव मदद और सहायता नेताजी को उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल भी नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे। इसके साथ ही उनके भाई शिवपाल यादव और कई नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। हालांकि, नेताजी और पार्टी के समर्थकों को हालचाल जानने के लिए अस्पताल नहीं आने का आहवान भी किया गया है।

ये भी पढ़ें:- CM Gahlot Congress : सीएम गहलोत ने फिर कहा- मल्लिकार्जुन खड़गे एकतरफा जीतेंगे..

हो रहे महा मृत्युंजय मंत्र के जाप
Mulayam Singh Health Update: उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मुलायम सिंह यादव की की क्या धाक रही ही है ये तो सभी जानते हैं। अपने दम पर समाजवादी को खड़ाकर उत्तर प्रदेश में परचम लहराने वाले नेताजी की स्थिति अब गंभीर बनी हुई है तो उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। नेताजी के लिए मदिरों में पूजा अर्चना का दौर जारी है। सपा कार्यकर्ता अपने नेता के लिए महा मृत्युंजय जाप भी करवा रहे है। नेताजी की सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer