केजरीवाल ने मुफ्त बिजली पर BJP को घेरा, कहा- गुजरातियों को पसंद, दिल्ली में

Gujarat Elections BJP AAP :

नई दिल्ली | Gujarat Elections BJP AAP : दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संय़ोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के लोगों को आम आदमी पार्टी (AAP) का मुफ्त बिजली का विचार पसंद आया है. इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय राजधानी में बिजली सब्सिडी योजना रोकना चाहती है. केजरीवाल ने ये टिप्पणी तब की है, जब दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से बिजली सब्सिडी के भुगतान का क्रियान्वयन कथित रूप से नहीं होने की जांच करने के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने 2018 में सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में भेजने के आदेश दिए थे.

Gujarat Elections BJP AAP : सीएम केजरीवाल ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि गुजरात को हमारी फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है, इसलिए भाजपा दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों, भरोसा रखना. मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में नहीं रुकने दूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने पर एक मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी.

Must Read : आगरा की रामलीला के लिए 5 पीढ़ियों से रावण का पुतला बना रहा है मुसलमान परिवार

Gujarat Elections BJP AAP : इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर भी निशाना साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आपने हर चीज पर इतना टैक्स लगा दिया. इतनी ज्यादा महंगाई कर दी और लोगों का खून चूस रहे हो. ऐसे में अगर मैं अपने लोगों को बिजली फ्री करके उन्हें थोड़ी राहत देता हूं, तो वो भी आपसे बर्दाश्त नहीं होता ? यह भी आप रोकना चाहते हो ? ये मैं किसी हालत में नहीं होने दूंगा.

Must Read : महिला अग्निवीरों को वायु सेना में शामिल होने का अगले साल मिलेगा मौका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer