नई दिल्ली | Hetmyer out World Cup : जब भी T20 क्रिकेट की बात होती है तो सबसे पहले वेस्ट इंडिज के खिलाड़ियों के नाम याद आना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में आने वाले महीने में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के पहले क्रिकेट के फैंस के लिए एक बुरी खबर सुनने को मिली है. बुमराह के बाद अब एक और खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से बाहर हो गया है. जानकारी के अनुसार वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया जाने वाली उड़ान में न बैठ पाने के कारण ICC T20 World Cup में शामिल नहीं हो सकेंगे. क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) ने मंगलवार को बताया कि हेटमायर की जगह शमारह ब्रूक्स को विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया गया है.
Hetmyer out World Cup : CWI ने बयान जारी करके बताया कि चयनकर्ता समिति ने ये फैसला लिया क्योंकि हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के लिये अपनी पुनर्योजित उड़ान में नहीं बैठ सके. उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को पारिवारिक कारणों की वजह से उनके अनुरोध पर शनिवार से सोमवार किया गया था. बयान में कहा गया कि उड़ान उपलब्धता एक वास्तविक चुनौती होने के चलते उनके लिए सोमवार को गयाना से एक सीट मिली थी. इसका अर्थ है कि वह दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार पांच अक्टूबर को मेट्रिकॉन स्टेडियम में पहला T20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेल सकते थे. हेटमेयर ने आज सुबह क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स को सूचित किया कि वह आज दोपहर न्यूयॉर्क के लिए अपनी उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर समय पर नहीं पहुंच पाएंगे.
West Indies have axed Shimron Hetmyer from their #T20WorldCup squad after he missed a rescheduled flight to Australia | #AUSvWI https://t.co/NKSnkp9cr2
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 3, 2022
Must Read : Urfi Javed ने बोल्डनेस की सारी हदें की पार, फिर दिए ऐसे हाॅट पोज…
Hetmyer out World Cup : इसके बाद CWI निदेशक मंडल को सूचित किया कि चयनकर्ता समिति ने T20 विश्व कप स्क्वाड में शिमरन हेटमायर की जगह शमारह ब्रूक्स को शामिल किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमने पारिवारिक कारणों से शिमरन की उड़ान को शनिवार से सोमवार तक बदल दिया था, उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा में कोई और देरी और समस्याएं होती हैं, तो हमारे पास टीम में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. हम इस अत्यंत महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन की तैयारी के लिए टीम की क्षमता से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं.
Must Read : बुमराह को T20 World Cup नहीं खेल पाने का है मलाल, कहा- अपनी टीम के लिए …