मुंबई | Shivsena Maharashtra NCP : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने असली और नकली शिवसेना पर चल रही बहस पर अपना राय पेश की है. पार्टी की ओर से सोमवार को कहा गया है कि उद्धव ठाकरे का धड़ा ही असली शिवसेना है. बता दें कि इस संदर्भ में फैसला निर्वाचन आयोग के समक्ष लंबित है और दशहरे के दिन प्रतिद्वंद्वी धड़ों द्वारा दो रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. राकांपा के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी का मानना है कि असली शिवसेना पार्टी वह है जो संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के विचारों को आत्मसात करती है, जो उद्धव ठाकरे की शिवसेना है. उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा कि इस साल दशहरे पर दो रैलियां होंगी.
Sharad Pawar’s #NCP backs #UddhavThackeray camp on ‘Real’ #ShivSena rowhttps://t.co/4pBHZ81z9v
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) October 3, 2022
Shivsena Maharashtra NCP : दोनों रैलियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एक परंपरा, वफादारी, आत्म सम्मान और बाला साहेब के विचारों वाली है. कौन सी शिवसेना असली है यह फैसला हालांकि निर्वाचन आयोग के समक्ष लंबित है, असली शिवसेना वह है जिसके पास बालासाहेब (ठाकरे) के विचार हैं, जिसका मतलब है कि यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना है. उच्चतम न्यायालय से ठाकरे को हालांकि तब झटका लगा जब उसने निर्वाचन आयोग को एकनाथ शिंदे गुट की उस याचिका पर सुनवाई करने की इजाजत दे दी जिसमें उसने असली शिवसेना के तौर पर मान्यता दिए जाने और पार्टी का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण उसे आवंटित किए जाने की मांग की है.
Must Read : मैदान पर आया सांप, देखकर भागे Rohit Sharma और केएल राहुल
Shivsena Maharashtra NCP : ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े का मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली करने का कार्यक्रम है जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट ने पांच अक्टूबर के कार्यक्रम के लिये बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA मैदान को बुक कराया है. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी के शीर्ष नेता शिवसेना में टूट के बाद से ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े का समर्थन कर रहे हैं. ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना महा विकास आघाड़ी (MVA) के तीन घटकों में से एक है। शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के बाद इस साल जून में MVA सरकार गिर गई थी.
Must Read :बिग बॉस हाउस में Abdu Rozik का होगा स्वयंवर, टीना बनेगी दुल्हन