इंदौर | Virat Kohli Latest : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब अपने रंग में लौट चुके हैं. उन्होंने इस बात के संकेट हाल में ही संपन्न हुए एशिया कप में ही दे दिए थे कि उनका बल्ला जल्द रऩ उगलने वाला है. आस्ट्रेलिया और फिर उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि इसके बाद तीसरे मुकाबले के लिए कोहली को आराम दिया जा रहा है. इसके पीछे का कारण भी है कि भारत को अगले महीने आस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप श्रृंखला खेलने के लिए जाना है. इसलिए मैनेजनेंट चाहता है कि तब तक कोहली पूरी तरह से फ्रेश रहें और लोगों को एक बार फिर से कोहली द रन मशीन के रूप में देखने को मिले. इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से विश्राम दिया गया है.
Virat Kohli is hitting form right before the T20 World Cup ♨️ pic.twitter.com/lRj4yScjk7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 3, 2022
Virat Kohli Latest : भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को श्रृंखला अपने नाम करने के बाद कोहली सोमवार की सुबह मुंबई के लिए रवाना हो गए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें (कोहली) अंतिम T20 मैच से विश्राम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच के बाद भारतीय टीम मुंबई जाएगी जहां कोहली टीम से जुड़ेंगे. भारतीय टीम टी20 विश्व कप में खेलने के लिए छह अक्टूबर को मुंबई से ही ऑस्ट्रेलिया के रवाना होगी. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने रविवार को 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन की पारी खेली थी. भारत ने यह मैच 16 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.
Must Read : सफेद जालीदार बॉडीकॉन में Mouni Roy ने मचाया तहलका
Virat Kohli Latest : कोहली को इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई देशों में खेली गई वनडे और T20 श्रृंखला से विश्राम दिया गया था. तब उनको विश्राम दिए जाने पर सवाल उठे थे क्योंकि उस समय वह अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे. कोहली ने इसके बाद स्वीकार किया था कि विश्राम के दौरान उन्होंने बल्ले को छुआ तक नहीं. विश्राम के बाद हालांकि कोहली ने बहुत अच्छी वापसी की तथा एशिया कप में कुछ उम्दा पारियां खेली. इस बीच उन्होंने लगभग तीन साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक भी लगाया.
Must Read : बोनी कपूर के मना करने के बाद भी बेटी खुशी ने पहनी नाइटी, फोटोज वायरल