नई दिल्ली | CNG Price Hike : बीते कुछ महीनों में प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हो रही है. अब जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार CNG 8 से 12 रुपये प्रति किलो महंगी हो सकती है. जबकि रसोई गैस के भाव में छह रुपये प्रति इकाई का इजाफा किया जा सकता है. विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया है. सरकार ने पिछले सप्ताह पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रतिशत इकाई) से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति इकाई कर दिया.
CNG prices are likely to be hiked by Rs 8-12 per kg and that of gas piped to household kitchens by over Rs 6 per unit after the government raised the prices of input natural gas to a record, analysts said https://t.co/H3m7Oz1QA8
— Economic Times (@EconomicTimes) October 3, 2022
CNG Price Hike : इधर, मुश्किल क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 डॉलर से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति इकाई कर दी गई है. इसी दर के आधार पर देश में उत्पादित गैस के लगभग दो-तिहाई हिस्से की बिक्री होती है. प्राकृतिक गैस उर्वरक बनाने के साथ बिजली पैदा करने के लिए एक प्रमुख कच्चा माल है. इसे सीएनजी में भी परिवर्तित किया जाता है और पाइप के जरिये (पीएनजी) इसे रसोई में खाना पकाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
Must Read : ओह एम जी! बुमराह के बाद Virat Kohli भी बाहर
CNG Price Hike : कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमतें सिर्फ एक साल में लगभग पांच गुना बढ़ गई हैं. सितंबर, 2021 में इसकी कीमत 1.79 डॉलर प्रति MMBTU से सितंबर 2021 में 8.57 डॉलर तक पहुंच गई थी. MMBTU गैस मूल्य में प्रत्येक डॉलर की वृद्धि पर सिटी गैस वितरण (CGD) संस्थाओं को सीएनजी की कीमत 4.7 से 4.9 रुपये प्रति किलो बढ़ानी पड़ती है. कच्चे माल की ऊंची लागत के प्रभाव को पूरी तरह से दूर करने के लिए सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 6.2 रुपये प्रति मानक घनमीटर और 9 से 12.5 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि करने की आवश्यकता होगी.
Must Read : बॉक्स ऑफिस को राहत दे रही हैं लेटेस्ट रिलीज ‘विक्रम वेधा’