नई दिल्ली | Delhi Aircraft Bombing : देश की राजधानी दिल्ली में उस समय हलचल शुरू हो गई जब अफवाह उड़ी कि ईरान के विमान से बमबारी होने वाली है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसे वायु यातायात नियंत्रण (ATC) से ईरान-चीन के एक विमान में बम रखे होने के बारे में फोन आया था लेकिन बाद में उसे सूचित किया गया कि विमान दिल्ली में नहीं उतर रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को भी विमान के बारे में जानकारी दी गयी और दो दमकल वाहनों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैयार रखा गया.
#BREAKING | On way from Tehran, Iran to Guangzhou in China, Mahan Air contacted Delhi airport after airline received bomb threat for immediate landing at Delhi. Delhi ATC suggested it to go to Jaipur but pilot refused & left Indian airspace: ATC sources – https://t.co/Ryw4kqrbWk pic.twitter.com/gqBRgei4nQ
— Republic (@republic) October 3, 2022
Delhi Aircraft Bombing : इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें एटीसी से फोन आया कि तेहरान-चीन के एक विमान में बम रखे होने की सूचना से दहशत का माहौल है. जब तक हम बंदोबस्त करते, हमें एटीसी ने सूचित किया कि विमान दिल्ली में नहीं उतरेगा. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि दमकल नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब 9:25 बजे बम के बारे में फोन आया था. उप प्रमुख अग्निशमन अधिकारी संजय तोमर ने से कहा कि हमारी मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुसार दो दमकल वाहनों को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयार रखा गया.
Must Read : सफेद जालीदार बॉडीकॉन में Mouni Roy ने मचाया तहलका
Delhi | At around 9.25 am we were informed of a bomb scare after which we put our teams in a stand-by position but the flight did not land. We were given an all-clear message at 10.05am by security: Sanjay Tomar, Deputy Chief Fire officer on bomb scare on Tehran-China flight pic.twitter.com/O7T1syrFOX
— ANI (@ANI) October 3, 2022
Delhi Aircraft Bombing : संजय तोमर ने कहा कि पास के सभी अग्निशमन केंद्रों को भी सतर्क रहने को कहा गया. लेकिन विमान दिल्ली में नहीं उतरा और हमें हवाईअड्डा सुरक्षा से सुबह 10:05 बजे संदेश मिला कि सबकुछ ठीक है. ईरान के पंजीकरण वाले असैन्य विमान में बम रखा होने की सूचना के बाद भारतीय वायु सेना ने अपने लड़ाकू विमान को रवाना कर दिया था. ATC के सूत्रों के अनुसार घटना तेहरान से ग्वांगझोऊ की उड़ान भरने वाले महान एयर के विमान संख्या डब्ल्यू 581 पर घटी.
Must Read : बोनी कपूर के मना करने के बाद भी बेटी खुशी ने पहनी नाइटी, फोटोज वायरल