श्रृंखला जीतकर भी लग रहा है डर… जानें क्या है कारण

Ind Vs Sa :

नई दिल्ली | Ind Vs Sa : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई श्रृंखला में भारत ये सीरीज जीत चुकी है. अगला मैच महज एक औपचारिकता भर है क्यों कि श्रृंखला का परिणाम पहले ही आ चुका है. परणामों के आने के बाद और श्रृंखला के जीतने के बाद भी भारतीय टीम के लिए परेशानी कम नहीं हुई है. इसलिए सोशल मीडिया पर लोग अपना डर जाहिर कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि वो कौन सा डर है जिसके बारे में सोशल मीडिया में बात हो रही है. इसके पहले आपको एक बार अंतिम मैच के परिणाम पर गौर कर लेना चाहिए जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी टक्कर देते हुए 221 रन बना लिए थे.

Ind Vs Sa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पहली T20 श्रृंखला जीतने के बाद भी भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये है कि गेंदबाज अभी भी संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. अगर इस श्रृंखला में खेले गए पहले मैच के परिणाम को नजरअंदाज कर दिया जाए तो किसी भी मैच में भारतीय गेंदबाजों ने प्रभावित नहीं किया. एशिया कप से ही गेंदबाज अंतिम ओवरों में जमकर रन लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम देने की स्थिति में है. लेकिन टीम छह अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक और शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Must Read : फिर से अरबाज के करीब जा रही मलाइका, अर्जुन को मिला धोखा…

Ind Vs Sa : अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले T20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है. टीम में अधिकतर बल्लेबाज वही हैं जो यूएई में पिछले टूर्नामेंट में खेले थे लेकिन जिस चीज ने अंतर पैदा किया है वह रवैये में बदलाव है. ICC प्रतियोगिता से पहले भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर्म में हैं. लोकेश राहुल ने रविवार को आक्रामक अर्धशतक जड़कर अपने स्ट्राइक रेट से जुड़ी चिंताओं को दूर किया. एशिया कप से विराट कोहली ने 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और इस दौरान तीन अर्धशतक के अलावा शतक भी जड़ा. अगर कहीं डर है तो वो है गेंदबाजी. क्यों कि बुमराह के बिना ये टीम काफी कमजोर नजर आती है.

Must Read : मैदान पर आया सांप, देखकर भागे Rohit Sharma और केएल राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer