मुंबई | Ajay Devgan’s Maidaan : बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ अगले साल 17 फरवरी को रिलीज कर दी जाएगी. ये फिलम ‘मैदान’ सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधरित है, जिसने भारत को गौरवान्वित किया था. यह भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग पर आधारित है. अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित ‘मैदान’ में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष की भी अहम भूमिका हैं. बता दें कि ये पहला मौका है जिसमें अजय देवगान किसी खेल पर आधारित फिल्म करने जा रहे हैं. इसके पहले उन्होंने किसी खेल विशेष पर आधारित फिल्म कभी नहीं की है.
View this post on Instagram
Ajay Devgan’s Maidaan : जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता द्वारा निर्मित मैदान की पटकथा और संवाद साईविन क्वाड्रास और रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं. ये फिल्म पहले इस वर्ष 03 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म अगले साल 17 फरवरी को रिलीज होगी. अजय देवगन ने कहा कि मैं हमेशा से कुछ हटकर और नया करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अभी भी बहुक से ऐसे कैरेक्टर हैं जिसे देखने के मुझे लगता है कि मैंने ये तो किया ही नहीं है. ऐसे में मेरी कोशिश होती है कि दर्शकों को कुछ नया जे सकूं.
Must Read : Samsung का महालूट ऑफर, महंगे स्मार्टफोन 5G पर 12,750 की छूट
Ajay Devgan’s Maidaan : बता दें कि हाल ही में शाहिद कपूर की जर्सी और अमिताभ बच्चन की झूंड रिलीज की गई थी. लेकिन इन दोनों ही फिल्मों को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था. इसके अलावा मिताली राज के जीवन पर आधारित तापसी पन्नू की शाबाश मिठ्ठू भी कुछ खास नहीं कर पाई थी. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि अजय देवगन की मैदान पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रहेगी.
Must Read : Jio ने बहा दी 5G की ‘गंगा’, 10 हजार में मिल रहा 5G स्मार्टफोन