नई दिल्ली | India Legends Won : इंडिया लीजेंड्स ने लगातार दूसरी बार रोड सेफ्टी जीतकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. नमन ओझा (108 नाबाद) के शानदार शतक की बदौलत फाइनल में श्रीलंंका लीजेंड्स को 33 रन से हराकर लगातार दूसरी बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गयी. भारतीय दिग्गजों की टीम के लिये नमन ओझा ने 71 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की शतकीय पारी खेली.
A complete all round performance from the men in blue! The @India__Legends played like Champions throughout the season and reaped the rewards! Champions once again!#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #YehJungHaiLegendary #IndiaLegends #SachinTendulkar #NamanOjha #YuvrajSingh pic.twitter.com/rCZAgrEtOa
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) October 2, 2022
India Legends Won : श्रीलंकाई टीम के लिये ईशान जयरत्ने ने चार चौकों और चार छक्कों के साथ 22 गेंदों पर 51 रन बनाये लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. इंडिया लीजेंड्स ने 2021 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का पहला सीज़न जीतने के लिये भी श्रीलंका लीजेंड्स को फाइनल में हराया था. इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सचिन तेंदुलकर का विकेट पहले ओवर में ही गंवा दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सुरेश रैना ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गये. नुवन कुलसेकरा (29/3) ने दोनों विकेट लिये.
Must Read : Samsung का महालूट ऑफर, महंगे स्मार्टफोन 5G पर 12,750 की छूट
2 in a row!!! The @India__Legends are Road Safety World Series champions again after a stellar campaign!! #RoadSafetyWorldSeries #rsws #indialegends #sachintendulkar #yehjunghailegendary #legendsareback #legends pic.twitter.com/535JXdcptK
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) October 1, 2022
India Legends Won : इसके बाद नमन ओझा ने विनय कुमार के साथ पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की. विनय ने 21 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 36 रन बनाये. विनय का विकेट गिरने के बाद ओझा ने पारी की रफ्तार बढ़ाई जबकि युवराज सिंह (19) और इरफान पठान (11) बड़ा योगदान दिये बिना पवेलियन लौट गये. ओझा ने सीरीज का अपना पहला शतक पूरा किया और भारत ने आखिरी पांच ओवर में 46 रन जोड़े. स्टुअर्ट बिन्नी (08 नाबाद) ने दो चौके लगाकर टीम को 20 ओवर में 195/6 के स्कोर तक पहुंचाया.
Must Read : Jio ने बहा दी 5G की ‘गंगा’, 10 हजार में मिल रहा 5G स्मार्टफोन