नियॉन कलर बिकिनी पहन पानी में अठखेलियां करती दिखी टीवी की ये संस्कारी बहू

kanika mann

Kanika Mann: छोटे पर्दे की संस्कारी बहुओं को रील लाइफ में दिखने पर उनके माथे पर पल्लू, मांग में लंबी सिंदूर, बदन पर साड़ी ऐसे लिपटी की मच्छर भी बॉडी को टच नहीं कर सके। लेकिन जब ये रियल लाइफ में आती हैं तो इनका जलवा ही कुछ ओर हो जाता है। चमकता हुआ बदन तो ऐसे दिखता है जैसे साड़ी तो आंधी में उड़ गई हो। वाह रे वाह! टीवी की संस्कारी बहुओं गजब ही कहर ढहाती हो। ऐसी एक टीवी एक्ट्रेस कनिका मान भी इन दिनों अपनी पूल फोटोज को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रही हैं। कनिका स्वीमिंग पूल में अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को खुश करती दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें:- आधी रात को जागा दिमाग में शैतान और पत्नी के बाद बेटी…

‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ में रह चुकी कंटेस्टेंट
Kanika Mann:  कनिका टीवी सीरियल और ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ की स्टार कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कनिका मान इन दिनों अपने हॉट बीच लुक से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस सीरियल्स में तो लोगों को अपनी एक्टिक से प्रभावित करती हैं और अपने इंस्टा पर हर रोज कातिलाना पोस्ट्स डालकर अपने फैंस को भी खुश करती रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanika Mann (@officialkanikamann) 

ये भी पढ़ें:- मंच पर एक साथ उतरी दो अप्सराएं, फैंस हार बैठे दिल…

नियॉन कलर की बिकिनी पहन पानी में अठखेलियां
Kanika Mann: कनिका मान ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की बेहद ही ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रूक रहे हैं। दरअसल, कनिका ने नियॉन कलर की बिकिनी पहनी है और आंखों पर ब्लैक शेड्स लगाए हुए हैं। इस दौरान कनिका ब्लू एम्बर और स्विमिंग पूल में पानी के बीच अठखेलियां कर रही है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में चला नशीली आंखों का जादू, अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer