आज से टीवी पर लगेगा ‘Bigg Boss 16’ का भड़कीला तड़का

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ की आज शनिवार से धमाकेदार शुरूआत होने जा रही है। फिल्मों में देर से सही लेकिन, फिलहाल बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान को दर्शक आज बिग बॉस के सेट पर देख सकेंगे। इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर दो भागों में प्रसारित किया जाएगा। इस बार बिग बॉस हाउस में भी कुछ अलग हट के देखने को मिले वाला है जबकि, इस सीजन के कंटेस्टेंट्स का तो क्या कहना। सब एक से बढ़कर एक।

भाई जान को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड
गौरतलब है कि, बिग बॉस 16 के कई प्रोमो रिलीज हो चुके हैं जिसमें शो के होस्ट सलमान खान फिल्मी अवतार में दिखाई दे रहे है। सलमान करीब 12 सीजन से लगातार बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अपने चहेत भाई जान को देखने के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। इस बार शो के नियमों में भी बदलाव किया गया है। ऐसे में शो एकदम नये रूप में दर्शकों को रोमांचित करने वाला है।

ये भी पढ़ें:- हार्ट अटैक से सलमान खान के बॉडी डबल की मौत, जिम में कर रहे थे वर्क आउट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv) 

बेडरूम में एंट्री नहीं होगी आसान
टीवी दर्शक कलर्स चैलन पर रात साढ़े 9 बजे शो का मजा उठा सकते हैं। जो लोग टीवी पर ये शो नहीं देख सकते वो लाइव मोबाइल पर वूट ऐप के जरिए इस शो का आनंद ले सकते हैं। इस बार बिग बॉस सीजन 16 में शो की थीम और फॉर्मेट भी नया होगा। बताया जा रहा है कि, इस बार बिग बॉस के बेडरूम में भी एंट्री आसान नहीं होगी। इसे पाने के लिए भी कंटेस्टेंट्स के बीच रोचक गेम होगा। अब देखना ये है कि शो के कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में कैसे रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में चला नशीली आंखों का जादू, अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

ये सब लगाएंगे भड़कीला तड़का
Bigg Boss 16 : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बिग बॉस 16 में टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज सिंह, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा निमृत कौर अहलूवालिया, कनिका मान और जन्नत जुबैर कंटेस्टेंट के तौर पर लोगों को रोमांचित करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer