राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी! मुंह रखे बंद, नहीं तो होगी कार्रवाई, एडवाइजरी जारी

Sachin Pilot

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद राजस्थान में सीएम कुर्सी की लड़ाई अब ज्यादा ही गंभीर हो चली है। गहलोत और पायलट गुट की और से बयानबाजी भी भड़काओं हो गई है। ऐसे में दिल्ली में बैठे कांग्रेस आलाकमानों ने राजस्थान के सभी कांग्रेसी नेताओं-विधायकों से चुप्पी साधने को कहा है। जब तक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान के सीएम के बारे में कोई फैसला नहीं ले लेती तब तक सभी नेताओं से इस तरह की बयानबाजी से बचने को कहा गया है।

ज्यादा बोलने पर होगी कार्रवाई
कांग्रेस पार्टी के आलाकमानों ने गुरूवार को अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे अन्य नेताओं के खिलाफ और पार्टी के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करें तथा इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनत्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यह बात संज्ञान में आई है कि कुछ नेता पार्टी के आंतरिक मामलों पर और दूसरे नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं। अब अगर ऐसा करता हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Navratri Special : बंगाल चुनाव के बाद की हिंसा को दुर्गा पूजा पंडाल में उकेरा…

सीएम को लेकर आखिरी फैसला सोनिया गांधी के हाथ
Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में चल रही सियासी लड़ाई ने पार्टी के आलाकमानों की नींद उड़ा रखी है। दिल्ली में बैठे कांग्रेस आलाकमानों के सामने बड़ा सियासी संकट पैदा हो गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान के सीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला लेंगी और इसका एक-दो दिन में ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि, गुरूवार को सीएम अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि, राजस्थान सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा ये मैं तय नहीं करूंगा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसका फैसला करेंगी।

ये भी पढ़ें:-गहलोत ने पांसा पलटा, नहीं लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव, अब क्या पायलट को मिलेगी सीएम कुर्सी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer