साफ हुई स्थिति, सीएम गहलोत ने सबकुछ बताया…

ashok gehlot

जयपुर। पिछले 1 सप्ताह से लगातार चल रही राजस्थान में सियासी खींचतान के बाद अब सब कुछ साफ होता नजर आ रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल देर शाम दिल्ली गए थे जहां उन्होंने सोनिया गांधी आवास 10 जनपथ पर उनसे मुलाकात की. सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी से विधायक दल की बैठक ना हो पाने पर माफी मांगी और कहा कि अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. खुद सीएम गहलोत ने ही सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद निकलते वक्त पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे राजस्थान के मुख्यमंत्री आने वाले समय में रहेंगे या नहीं रहेंगे इस बात का फैसला भी सोनिया गांधी करेंगी. बता दें कि मौजूदा समय में राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान के बाद यह पहला मौका था जब सीएम गहलोत सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे.

सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि मैं पिछले 50 सालों से कांग्रेस के लिए ईमानदारी से काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों में प्रदेश में जो कुछ भी हुआ है उसने हम सब को हिला कर रख दिया है. अशोक गहलोत ने इस पूरे मामले पर दुख जताते हुए कहा कि मुझे जिस तरह की तकलीफ हो रही है यह सिर्फ मैं समझ सकता हूं. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है उससे यह संदेश जा रहा है कि मैं किसी भी हालत में मुख्यमंत्री बना रहना चाहता हूं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा इस बात का अफसोस है कि पार्टी द्वारा भेजा गया प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया.

Must Read : Congress President Election : एक-एक कर सामने आ रहे हैं नाम, अब दौड़ में दिग्विजय भी…

श्री गहलोत ने कहा कि मैंने जो कुछ भी हुआ है उसके लिए सोनिया गांधी जी से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल प्रदेश में है ऐसे में मैं किसी भी हाल में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ना चाहता. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इस निर्णय के लिए मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया है और यह मेरा निजी फैसला है. सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी सद्भाव और दोस्ती का संदेश देते हुए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. मैं चाहता था कि राहुल गांधी चुनाव लड़े लेकिन इसके लिए वह तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के फैसले के बाद ही मैंने यह सोचा था कि मैं अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ लूंगा लेकिन अब मेरा मन बदल गया है.

Must Read : 2 अक्टूबर की कहानी फिर ‘दृश्यम 2’ में बताने आ रहे हैं अजय देवगन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer