विराट नहीं अब ये खिलाड़ी बन गया है ‘द रन मशीन’

surya

नई दिल्ली | Surya Run Machine : भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा से रन मशीन विराट कोहली को ही माना गया है. उन्हें ही इस नाम से पुकारा जाता है. लेकिन अभी के हालातों को देखते हुए इस नाम के लिए असली हकदार तो कोई और बन गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं सूर्य कुमार यादव की., भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. सूर्यकुमार ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

Surya Run Machine : सूर्या ने इस साल 40.66 की औसत और 180.29 के स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाकर शिखर धवन (2018) के 689 रन के पहाड़ को पार कर चुके हैं. सूर्यकुमार ने कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली और तीन ओवर शेष रहते भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने पारी की शुरुआत में दो छक्कों के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. बता दें कि रिज़वान ने 2021 में 42 छक्के जड़े थे, जबकि 2022 में सूर्यकुमार अब तक 45 छक्के लगा चुके हैं.

Must Read : Congress President Election : एक-एक कर सामने आ रहे हैं नाम, अब दौड़ में दिग्विजय भी…

Surya Run Machine : हालांकि राहत की बात ये है कि दो सालों से विराट कोहली द रन मशीन के बल्ले में जो जंग लगा हुआ था वो अब खत्म होता दिख रहा है. एशिया कप में ही विराट ने संकेट दे दिए थे कि उनके रंग में आने में अब ज्यादा समय लगने वाला नहीं है. ऐसे में उन्होंने अपना अच्छा फॉर्म एशिया कप के बाद आस्ट्रेलिया के सामने भी जारी रखा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में विराट और सूर्य में से कौन आगे निकलता है.

Must Read :  महिला अधिकारी का विवादित बयान बयान कहा – ‘सेनिटरी पैड’ ही क्यों ? ‘निरोध’ भी मुफ्त मिलेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer