Navratri Special : बंगाल चुनाव के बाद की हिंसा को दुर्गा पूजा पंडाल में उकेरा…

Durga pooja

कोलकाता | Bengal Durga puja 2022 : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर क्या माहौल हौता है ये बात किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है. हर साल एक से एक पूजा पंडालों में माता को विराजमान किया जाता है. पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा को कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल का विषय बनाया गया है, जिसमें दुर्गा को मृत बच्चे की मां के तौर पर दिखाया गया है. नरकेलडांगा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता व सामुदायिक पूजा के आयोजक बिस्वजीत सरकार ने बताया कि पंडाल काले कपड़े से ढका जाएगा. इसमें अपने बच्चे को खोने वाली महिला को विलाप करते हुए, जबकि पृष्ठभूमि में बच्चे की खेलते हुए तस्वीर दिखाई जाएगी.

Bengal Durga puja 2022 : भाजपा नेता ने कहा कि एक ओर पूरा राज्य उत्सव मनाएगा, तो दूसरी तरफ हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार उन दिनों अपने प्रियजनों को खोने का शोक मनाएंगे. बता दें कि पिछले साल दो मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई हिंसा में बिस्वजीत सरकार के भाई अभिजीत की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि हम उन माताओं को चित्रित करके वास्तविकता को दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं जो फिर कभी जश्न नहीं मना पाएंगी.

Must Read : वर्ल्ड कप में नहीं देखने को मिलेगा बूम बूम Jasprit Bumrah का जादू

Bengal Durga puja 2022 : बता दें कि जिस मैदान में सरस्वती ओ कालीमाता मंदिर परिषद का यह पंडाल लगाया गया है, उसे हिंसा के दौरान हुए खूनखराबे को चित्रित करने के लिए लाल रंग से रंगा गया है. सरकार ने कहा कि मेरा भाई उन लोगों में शामिल था जिन्होंने वर्ष 2020 में इस सामुदायिक पूजा की शुरुआत की थी. चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. अभिजीत के बिना समारोहों का हमारे लिए कोई मतलब नहीं है. हम सभी राजनीतिक दलों को यह संदेश देना चाहते हैं कि राज्य में खूनखराबे को खत्म करने की जरूरत है,

Must Read : भोजपुरी ग्लैमरस अभिनेत्री Akshara Singh के फिटनेस सीक्रेट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer