फेमस होने के लिए मॉडल ने पोस्ट की न्यूड फोटो, अब चुकानी पड़ रही भारी कीमत

Nang Mwe San

Myanmar Model: पापुलरिटी पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर जाते हैं। फिर चाजे अपने जिस्म की नुमाईश ही क्यों नहीं करनी पड़े। ऐसा ही कुछ किया है एक विदेशी बाला ने जिसके बाद वे भले ही पापुलर हो गई हो, लेकिन उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी है। मशहूर मॉडल नैंग म्वे सैन ने एक एडल्ट वेबसाइट ओनली फैंस पर न्यूड फोटो पोस्ट करके तहलका मचा दिया। लेकिन उन्हें पापुलरिटी पाने की इस चाहत का भुगतान भी चुकाना पड़ा। नैंग को सोशल मीडिया साइटों पर नग्न तस्वीरें और वीडियो शेयर करने का दोषी मानते हुए सजा का ऐलान किया गया।

मॉडल को भेजा गया 6 साल के लिए जेल
म्यांमार की सत्ता पर सेना का कब्जा है। ऐसे में यहां कई चीजों पर पाबंदी है। ऐसे में यहां की मशहूर मॉडल नैंग म्वे सैन को न्यूड फोटो और वीडियो पोस्ट करने के अपराध में गिरफ्तार कर 6 साल के लिए जेल भेज दिया गया। मीडिया वेबसाइट बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने कहा कि मॉडल और पूर्व डॉक्टर नैंग सैन पर ‘संस्कृति और सम्मान’ को नुकसान पहुंचाने के आरोप उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई है।

Nang Mwe San
Images Source – Nang Mwe San insta

ये भी पढ़ें:- नुसरत की नई बिकिनी फोटोज देख फैंस बोले, आज आप जितना हॉट कोई नहीं

वकील तक नहीं कर पाई मॉडल
Myanmar Model:  म्यांमार के कानून के मुताबिक, देश में इस तरह के कृत्य को अपराध माना जाता है और अपराधी को वहां के कानून के तहत ऐसी सजा का प्रावधान है। यहां के कानून के मुताबिक, ऐसे घृणित अपराधों के लिए आरोपित लोगों पर सैन्य अदालत में मुकदमा दर्ज होता है, जहां उन्हें वकील करने तक से वंचित कर दिया जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nang Mwe San (@nangmwesan) 

देश में लागू है मार्शल लॉ
Myanmar Model:  न्यूड फोटो और वीडियो पोस्ट करने का ये अपराध करने वाली मशहूर मॉडल नैंग म्वे सैन यांगून के नॉर्थ डैगन टाउनशिप की रहने वाली हैं और यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां मार्शल लॉ लागू है। जिसके चलते मॉडल को भी अपने इस कृत्य की कीमत सजा से चुकानी पड़ी।

ये भी पढ़ें:- जिम जाते समय ग्लैमरस दिखने के लिए ट्राई करें Sara Ali Khan के लुक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer