Condom on Microphone : कहते है ना जहां ‘चाह’ वहां ‘राह’… अमेरिका के फ्लोरिडा में एक न्यूज रिपोर्टर के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। महिला रिपोर्टर ने बारिश के दौरान रिपोर्टिंग का ऐसा नमून पेश किया की न्यूज से ज्यादा वे खुद सुर्खियों में छा गई। इस अमेरिकी रिपोर्टर ने बारिश से अपने माइक को बचाने के लिए उस पर कंडोम चढ़ा लिया। जिसके बाद कांडोम का ये नया स्तेमाल देखकर तो लोग चकित ही रह गए।
Condom on Microphone: यौन सुरक्षा प्रदान करने वाला कंडोम जब न्यूज रिपोर्टर के माइक पर दिखाई दिया तो ये किसी के लिए भी आश्चर्य से कम नहीं था। कुछ लोग तो इस फीमेल रिपोर्ट के दिमाग की तारीफ भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- भोजपुरी ग्लैमरस अभिनेत्री Akshara Singh के फिटनेस सीक्रेट्स
View this post on Instagram
डेली स्टार वेबसाइट के मुताबिक, एनबीसी चैनल की खूबसूरत रिपोर्टर कायला गेलर सोशल मीडिया पर इस लिए छाई हुई है क्योंकि उसने अपनी रिपोर्टिंग को भीषण तूफान में भी जारी रखा और अपने टीवी माइक की सुरक्षा के लिए उसे एक अनोखी सुरक्षा प्रदान की। रिपोर्ट के अनुसार, कायला ने अपने माइक पर कंडोम चढ़ाया हुआ है। वो फ्लोरिडा के तूफान को कवर करने के लिए बड़ी बाहदुरी से अपने काम को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें:- हार्ट को सुरक्षित रखने के लिए डाइट में इन सब्जियों को करें शामिल
कायला बोली- जैसा आप सोच रहे हैं ये वही है…
Condom on Microphone: खबर के मुताबिक, कायला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को इस बात का सच भी बताया और कहा कि, मुझसे सोशल मीडिया कई लोगों ने सवाल किया कि, रिपोर्टिंग के दौरान मेरे माइक पर क्या लगा है तो मैंने उन्हें कहा कि, आप जैसा सोच रहे हैं, वह एकदम सही है। ये एक कंडोम ही है। अपनी रिपोर्टिंग जारी रखने के लिए मुझे ये करना ही पड़ा। इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके दिमाग में अब ये चल रहा होगा कि, रिपोर्टर के पास अचानक से कंडोम आया कहां से? अब ये तो वहीं रिपोर्टर ही जाने। लेकिन फिर भी इस रिपोर्टर के दिमाग और काम के जज्बे की तारीफ तो बनती है।
ये भी पढ़ें:-जेल में कॉल गर्ल के साथ रंगरलिया मना रहा था कैदी, इलाज के नाम पर ले रहा था कॉल गर्ल की खुराक!