पटना । Bihar Viral Video : अक्सर देखा जाता है कि किसी कार्यक्रम के दौरान अधिकारी मर्यादा की सीमाएं लांघ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के पटना से सामने आया है जहां सेनेटरी पैड के एक सवाल पर महिला विकास निगम के महाप्रबंधक हरणजीत कौर ने उटपटांग बयान दे दिया. अब यह बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग–अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मामला के बड़े होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर बयान देते हुए कहा कि मामले को समझा जा रहा है और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
Bihar Viral Video : महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल के तहत पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने जब सेनेटरी पैड की कीमत बताते हुए कहा कि क्या सरकार छात्राओं को यह भी नहीं दे सकती. तो इसके जवाब में भारतीय प्रशासनिक सेवा की बिहार कैडर के अधिकारी कौर ने कहा कि 20 ₹30 का सेनेटरी पैड दे सकते हैं कल जींस पैंट भी चाहिए होगा… परसों जूते चप्पल भी चाहिए होंगे… इसके बाद फिर क्रीम पाउडर भी चाहिए होगा. ऐसा भी हो सकता है कि हमें निरोध भी देना पड़े. कौर ने कहा कि इस तरह की मांगों का कोई अंत नहीं है इसीलिए खुद को लायक बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के भरोसे कब तक बैठोगे.
‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम की प्रबंध निदेशक IAS हरजोत कौर से एक लड़की ने पूछा कि,क्या सरकार सेनेटरी पैड ₹ 20-30 में दे सकती है? तो वह बोलीं- कल जींस, जूते मांगेंगे बाद में परिवार नियोजन के लिए ‘निरोध’ भी मांगने लगेंगे। मैडम ने पाकिस्तान तक चले जाने के लिए कह दिया। pic.twitter.com/WWMRzwR6u7
— Rahul Ahir (@rahulahir) September 28, 2022
Must Read : वर्ल्ड कप में नहीं देखने को मिलेगा बूम बूम Jasprit Bumrah का जादू
Bihar Viral Video : अधिकारी ने छात्रा को समझाते हुए यहां तक कह दिया कि अब लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और सब कुछ के लिए सरकार के भरोसे नहीं बैठा जा सकता. इसके बाद छात्रा ने कहा कि हम सरकार चुनते हैं वोट देते हैं तो क्या सरकार हमारे लिए इतना भी नहीं कर सकती ? इसके जवाब में अधिकारी ने हंसते हुए कहा कि क्यों देते हो वोट मत दो पाकिस्तान चले जाओ… इसके बाद भी दोनों के बीच विवाद थमा नहीं और एक दूसरे को लगातार सवाल जवाब करते रहे. अब दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
Must Read : नवरात्रि के रंग में झूम उठे नीरज चोपड़ा, जमकर किया गरबा…