Bigg Boss 16: टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का नया सीजन 1 अक्टूबर से फिर शुरू होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि, इस बार ‘बिग बॉस 16’ बेहद ही रोमांचित करने वाला होगा। दर्शक इसका प्रसारण कलर्स पर रात 9ः30 बजे देख सकेंगे। जिसके चलते अब सलमान के फैंस और टीवी दर्शकों को इसके नए सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर भारी उत्सुकता है। जानकारी में सामने आया है कि, इस बार बिग-बॉस के घर में कई बड़ें बदलाव हुए हैं जो दर्शकों ने इससे पहले किसी भी शो में नहीं देखा होगा।
भाई जान सलमान भी करेंगे कुछ नया धमाल
शो के मेकर्स बैक-टू-बैक प्रोमोज शेयर कर रहे हैं। जिन्हें देखकर दर्शकों के बीच और भी रोमांच पैदा हो गया। बता दें कि, 28 सितंबर को सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ के लॉन्च इवेंट में शो को लेकर कई घोषणाएं की है। इस बार सलमान खान का भी अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। भाई जान भी इस बार कुछ नया धमाल करेंगे।
View this post on Instagram
शो में दिखाई देने वाली हैं ये हस्तियां
Bigg Boss 16: तीन दिन बाद शुरू होने जा रहे बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के नाम भी अब सामने आ चकु हैं। जिनमें गौतम विग, सुंबुल तौकीर, टीना दत्ता, शालिन भनोट, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालियाए शिविन नारंग और मान्या सिंह हैं। ये सभी अपने में कुछ न कुछ खुबियां छिपाए हुए हैं जिनका खुलासा तो शो के अंदर ही होगा और दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- मैथ्स से दूर भागते हैं बच्चे, तो समझ जाएं इस बीमारी से हैं ग्रसित! ऐसे करें इलाज
अब तो बेडरूम में जाने के लिए करना पड़ेगा जतन
बताया जा रहा है कि, शो में इस बार बेडरूम में ही सब कुछ बदल जाएगा। बेडरूम तक जाने के लिए कंटेस्टेंट को एक बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस बार बिग बॉस हाउस में चार बेडरूम होंगे। इन रूम्स को फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम का नाम दिया गया है, लेकिन इन रूम्स तक पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट को बड़ा जतन करना होगा।
ये भी पढ़ें:- जिस्म पर ग्लिटर पेन लगाकर Urfi Javed लगी कयामत