अर्शदीप के कहर में उड़ी साउथ अफ्रीका, रोहित ने धोनी को पछाड़ा, 16वीं जीत दर्ज की

Team India

नई दिल्ली | IND Vs SA T20: टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है। तिरुवनंतपुरम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 20 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। आपको बता दें कि, इससे पहले टीम इंडिया ने कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के आखिरी के दो मैच जीतकर सीरीज फतेह की थी।

युवा गेंदबाज अर्शदीप ने झटके एक ओवर में 3 विकेट
टीम इंडिया की जीत के हीरो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट झटके। 23 साल के युवा गेंदबाज अर्शदीप ने अपनी दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर दिया। इसके बाद इसी ओवर में रिली रुसो और फिर अगली ही बॉल पर डेविड मिलर को भी क्लीन बोल्ड कर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अर्शदीप के एक ही ओवर में लगे तीन झटकों से साउथ अफ्रीका की टीम झटपटा गई और तीसरे ओवर में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन बाकि खिलाड़ियों ने हिम्मत जुटाते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 बनाए।

ये भी पढ़ें:- चंडीगढ़ हवाई अड्डे का बदला नाम, अब कहलाएगा शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा…

हर 14 गेंद में विकेट ले रहा युवा गेंदबाज अर्शदीप
IND Vs SA T20: भारत के मिले नये युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप ने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 से डेब्यू किया था। इसके बाद अर्शदीप ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर 12 टी20 मैंचों में स्थान बना लिया और 17 विकेट हासिल किए। अर्शदीप का इकोनॉमी रेट भी 7.44 का रहा है, जिसके अनुसार ये युवा गेंदबाज हर 14 गेंद में विकेट ले रहा हैं।

रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ा, 16वीं जीत दर्ज की
IND Vs SA T20:  भारत के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह 16वीं जीत दर्ज की है। इससे पहले साल 2016 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने एक कैलेंडर ईयर में 15 टी20 मैच जीते थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत से रोहित शर्मा ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें:- पायलट के बाद गहलोत दिल्ली तलब, अभी भी स्थिति साफ नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer