मुंबई | Emergency’s New Character : कंगना इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म इंमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वो एक-एक कर अपने किरदारों को फैंस के सामने ला रही हैं. इस बार उन्होंने साफ किया है कि बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाते नजर आयेंगे. बता दें कि इस फिल्म में खुद कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं. अब जानकारी मिली है कि फिल्म में धाक्कड़ एक्टर सतीश कौशिक की भी इंट्री हो गई है.
Emergency’s New Character : कंगना रनौत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जगजीवन राम एक बहुत लोकप्रिय नेता थे. अपने समय के सबसे प्रिय और सम्मानित नेताओं में से एक. मुझे इस भूमिका के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता थी जिसमें उनकी ताकत, उनकी बुद्धि और कटाक्ष हो. सतीशजी इस भूमिका के लिए एक स्पष्ट पसंद थे. सतीश कौशिक ने कहा, कि जब आप एक ऐतिहासिक या राजनीतिक व्यक्तित्व की भूमिका निभा रहे होते हैं, तो आपको वास्तव में उस व्यक्ति के बारे में बहुत अध्ययन और शोध करना पड़ता है, जिसे आप निभा रहे हैं. भारत के पूर्व रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम जी की भूमिका निभाना एक शानदार एहसास होगा.
Must Read : जेल में कॉल गर्ल के साथ रंगरलिया मना रहा था कैदी, इलाज के नाम पर ले रहा था कॉल गर्ल की खुराक!
Emergency’s New Character : बता दें कि कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन कर रही हैं. वो इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत,महिमा चौधरी श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है. फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी. फिल्म के एक-एक कैरेक्टर से दर्शकों का सामना करा कर कंगना पहले ही फिल्म के लिए माहौल तैयार कर चुकी हैं.
Must Read : महिला अधिकारी का विवादित बयान बयान कहा – ‘सेनिटरी पैड’ ही क्यों ? ‘निरोध’ भी मुफ्त मिलेगा…