Strange Pakistani Couple : अक्सर कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. आज के समय में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आपको अक्सर ऐसे मामले सुनने को मिल जाते हैं जिसमें यह कहावत ठीक भी बैठती है. ऐसे ही एक जोड़े का मामला इन दिनों सोशल मीडिया में खूब चर्चा बटोर रहा है. यह मामला भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का है. यहां का एक कपल इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है. उमर और लुबना ने एक दूसरे से निकाह किया है, दोनों की उम्र में काफी अंतर है और सबसे बड़ी बात यह है कि दुल्हन लूबना पहले से 4 बच्चों की मां है. इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है और इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Strange Pakistani Couple : इस कपल का एक इंटरव्यू यूट्यूब चैनल में डाला गया है जिसमें एक महिला एंकर दोनों से बातें करती नजर आ रही हैं. पत्नी का कहना है कि उनके पति उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं भले ही शुरुआत में किसी भी बात के लिए इंकार कर दें. पति उमर ने कहा कि शादी के शुरुआती दिनों में लोग उन्हें ताना देते थे कहते थे कि यह शादी ज्यादा दिन नहीं चलेगी और तुम जल्दी एक दूसरे को छोड़ दोगे. उमर इसके बाद कहते हैं कि हमारी शादी को 4 साल हो गए और हम आज भी एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. उमर ने बताया कि शादी को लेकर उनके माता-पिता भी उनसे नाराज हो गए थे. उन्हें तो शादी की वजह से घर से निकाल दिया गया जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहते हैं.
Must Read : राजस्थान कांग्रेस में घमासान…. हिमाचल में झटका, भाजपा में शामिल हुए हर्ष महाजन
Strange Pakistani Couple : वायरल हो रहे इस वीडियो वाले इंटरव्यू में कपल एक दूसरे के लिए हिंदी बॉलीवुड गाना गाता भी दिखाई दे रहा है. जिसके बोल हैं जब कोई बात बिगड़ जाए जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा… बता दें कि यूट्यूब चैनल चलाता है जिसमें वे खुद की जिंदगी से जुड़ी चीजों को साझा करते हैं. पत्नी ने बच्चों के बारे में कहा कि पहले पति से जो बच्चे हुए वह अपने पिता से कभी नहीं मिले थे इसलिए उन्होंने उमर को मंजूर कर लिया.
Must Read : एक-दूजे के होने के लिए ऋचा और अली ने भरी उड़ान, प्री-वेडिंग की तैयारियां जोरों पर