नई दिल्ली | ICC Ranking Latest : भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए हाल का कुछ समय शानदार रहा है. उन्होंने लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत कोच के साथ ही पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 शृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ICC T20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. ICC की ओर से बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर 801 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये. हालांकि अभी भी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान पहले स्थान पर बरकरार हैं.
ICC Ranking Latest : सूर्य कुमार यादव की बात करें तो उन्होंने अपने ताजा प्रदर्शन से सबको हैरान किया है. बल्लेबाजी में वे पूरे रंग में नजर आए हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में सूर्य ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 69 रनों की आतिशी पारी खेली थीं. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारत को जीत हासिल हो पाई थी. हालांकि इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से भी जरूरी 63 रन आए थे. ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव के फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही नंबर वन रैंक भी हासिल कर लेंगे.
Suryakumar Yadav moves to number 2 in the ICC T20 batsman ranking.#SuryakumarYadav @surya_14kumar pic.twitter.com/hC348r9AXz
— Bobby🇮🇳 (@bobbysingh045) September 28, 2022
Must Read : राजस्थान कांग्रेस में घमासान…. हिमाचल में झटका, भाजपा में शामिल हुए हर्ष महाजन
ICC Ranking Latest : दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में सर्वाधिक 8 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल गेंदबाजों की T20 रैंकिंग में 15 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर 18वें स्थान पर आ गये हैं. दूसरी ओर, डेथ ओवरों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भुवनेश्वर कुमार एक पायदान फिसलकर 10वीं रैंकिंग पर आ गये हैं. वहीं भारत के हार्दिक पांड्या हरफनमौलाओं की T20 रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं.
Must Read : कपल की कहानी सुनकर करेंगे तौबा, 4 बच्चों की मां से निकाह फिर…