मुंबई | Latest Film’s Trailer : देसी गर्ल प्रियंको चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा ने काफी कम समय में एक मुकाम हासिल कर लिया है. अलग-अलग तरह का किरदार निभा चुकी परणिति एक बार फिर से एक अलग अवतार में दर्शकों के सामने आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता हार्डी संधू नजर आने वाले हैं. परिणीति चोपड़ा की इस अपकमिंग फिल्म का नाम कोड नेम : तिरंगा है. फिल्म का ट्रेलर लॉंच किया जा चुका है औऱ लोग इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद भी कर रहे हैं. टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, फिल्म हैंगर और फिल्म निर्माता रिभु दासगुप्ता की ये फिल्म लोगों को रोमांचिक करने के साथ ही देशप्रेम का संदेश भी देने वाली है.
View this post on Instagram
Latest Film’s Trailer : फिल्म में परिणीति चोपड़ा रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म में परिणीति चोपड़ा किरदार का नाम ‘दुर्गा सिंह’ है. ट्रेलर की शुरुआत एक्टर शरद केलकर से होती है जिसमें वह कहते हैं, जब कमजोर इंसान आवाज उठाता है तो पूरी दुनिया लानत करती है लेकिन जब वह कमजोर इंसान बंदूक उठाता है तो उसे दहशतगर्दी कहते हैं. फिल्म में परिणीति जबरदस्त एक्शन करती दिखाई हुई दिखाई देंगी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू के अलावा अभिनेता शरद केलकर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती और रजित कपूर अहम किरदारों में नजर आएंगे.
Must Read : T20 World Cup Latest : मार्क वॉ ने वर्ल्ड कप में चुने अपने 5 सर्वोत्तम खिलाड़़ी, एक भारतीय का भी नाम…
View this post on Instagram
Latest Film’s Trailer : परणिति की ये फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के बारे में बात करते हुए परणिति ने कहा कि मुझे हमेशा से अलग तरह का काम करना काफी पसंद है. ऐसे में मुझे इस फिल्म को कर के काफी खुशी हो रही है. एक्शन सींस पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि पहली फिल्म( इश्कजादे) से ही उन्होंने एक्शन कोे चुन लिया था. इसलिए उन्हें इस फिल्म से कोई खास परेशानी नहीं हुई है.
Must Read : Ind Vs Sa latest : किस्मत के धनी निकले अय्यर टीम में आ ही गए…