किस्मत के धनी निकले अय्यर टीम में आ ही गए…

Shreyas Iyer

मुंबई | Ind Vs Sa latest : भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मौजूदा समय काफी संघर्ष वाला है. एक ओर जहां वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार की जा रही है वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है. अब ताजा जानकारी मिल रही है कि हरफनमौला दीपक हुड्डा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 शृंखला से बाहर हो गये हैं. ये भी साफ कर दिया गया है कि उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को ये जानकारी दी. BCCI ने बताया कि अय्यर के साथ-साथ शाहबाज़ अहमद को भी 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Ind Vs Sa latest : ये भी जानकारी दी गई कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल कोरोना से नहीं उभरे हैं. चयनकर्ता समिति ने उनके स्थान में उमेश यादव को टीम में जगह दी है. भारत की T20 विश्व कप स्क्वाड के अतिरिक्त खिलाड़ी शमी के कोरोना संक्रमित होने के कारण उमेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 शृंखला में भी खिलाया गया था. हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार कंडीशनिंग संबंधी कार्य के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) गये हैं, जबकि NCA से लौटे अर्शदीप सिंह तिरुवनंतपुरम में टीम के साथ जुड़े हैं.

Must Read : अयोध्या अब भगवान राम के साथ इस कारण भी जानी जाएगी…

Ind Vs Sa latest : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला की शुरूआत आज से हो रही है. दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है. ये श्रृंखला दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्यों कि इसके बाद सीधे टीमें वर्ल्ड कप खेलने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगी. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि वर्ल्ड कप के पहले टीमें अपने सभी प्रयोग कर लें और बेस्ट 11 के साथ क्रिकेट के महाकुंभ में उतरे.

Indian Team : रोहित शर्मा (C), लोकेश राहुल (WC), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद।

Must Read : Video: मॉल में एक्ट्रेस हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, सोशल मीडिया पर की दोषी को सजा की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer