चंडीगढ़ | Bhagat Singh Jayanti Chandigarh : आज देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेनानी भगत सिंह की जयंती है. इस मौके पर एक बड़ी घोषणा की गई है. बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ कर दिया गया है. बता दें कि किछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने इस संबंध में घोषणा की थी. इस मौके पर आयोजिक किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिधि के तौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं. उन्होंने मौके पर कहा कि इस आयोजन में आकर गर्व की अनुभूति हुई है और उम्मीद करेंगी भगत सिंह के वीरता को लोग और भी अच्छे से जान सकें.
A plaque has been unveiled by Finance minister Smt. Nirmala Sitharaman @nsitharaman in presence of Governors of Punjab, Haryana & other dignitaries. The #ChandigarhAirport @IXCairport is named Shaheed Bhagat Singh International Airport. pic.twitter.com/Kfo4snCdxS
— Airports Authority of India (@AAI_Official) September 28, 2022
Bhagat Singh Jayanti Chandigarh : वित्त मंत्री ने हवाई अड्डे का नामकरण भगत सिंह के नाम पर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इन छोटे-छोटे संकेतों के माध्यम से हम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद भगत सिंह जैसे युवाओं और युवतियों द्वारा दिया गया बलिदान याद रख सकेंगे. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कई नौजवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी जान न्यौछावर कर दी थी. ऐसे में हमें ये सोचना होगा कि हम आजादी का पूरा श्रेय गिने चुने लोगों को नहीं दे सकते हैं.
Must Read : Urfi Javed Latest Video : अब कपड़ों के बिना आईं उर्फी, बदन पर…
#NewsAlert | #Chandigarh airport renamed to Shaheed Bhagat Singh Airport on his birth occasion today in presence of #Punjab Chief Minister Bhagwant Mann, #Haryana Home Minister Anil Vij and Finance Minister Nirmala Sitharaman | reported by news agency ANI pic.twitter.com/yKiEMZMB2K
— NDTV (@ndtv) September 28, 2022
Bhagat Singh Jayanti Chandigarh : कार्यक्रम के दौराम पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मौजूद रहीं. सीएम मान ने भी हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये एक सही बदलाव है क्यों कि लोगों को ये जानना चाहिए कि उनके देश में युवाओं की भागीदारी किस तरह की रही है.
Must Read : T20 World Cup Latest : मार्क वॉ ने वर्ल्ड कप में चुने अपने 5 सर्वोत्तम खिलाड़़ी, एक भारतीय का भी नाम…