टीम इंडिया ने क्या हराया, कप्तानी पर मंडराया खतरा, तो क्या ये संभालेंगे कमान?

cricket

Aaron Finch: क्रिकेट में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान (Australian Captain) आरोन फिंच की कप्तानी पर तलवार लटक गई है। टीम इंडिया से टी-20 सीरीज में मात खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें अपनी कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। वैसे भी अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी शुरू होने जा रहा है जो कि ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाला है। ऐसे में इस बड़ी प्रतियोगिता से पहले टीम इंडिया से मिली इस हार के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

तो क्या इनके हाथों में होगी टीम की कमान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया से मैदान पर दो मैचों में पिटने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही आरोन फिंच को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को नया कप्तान मिलना तय माना जा रहा है जिसमें सबसे ऊपर नाम डेविड वॉर्नर का आ रहा है। इसके अलावा मैथ्यू वेड को भी कप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- युजवेंद्र चहल पत्नी Dhanashree Verma ने दिए क्यूट लुक्स

अब मुकाबला त्रिकोणिय हो गया…
Aaron Finch:  ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान को लेकर मुकाबला त्रिकोणिय हो गया है। वनडे में फिंच कप्तानी से संयास ले चुके हैं। ऐसे में अब टी20 में उन्हें कमान मिलेगी या नहीं अभी तय नहीं है। वहीं डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड भी कप्तानी संभालने की तैयारी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म इसी तरह खराब रहती है तो कप्तानी छिन सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त अपने कप्तान के चेहरे को लेकर संकट में दिख रही है। टीम को वनडे के लिए भी नया कप्तान सौंपे जाने के लिए भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड तैयारी कर रहा है। खबरें तो यहां है जनाब, ऑस्ट्रेलिया बोर्ड डेविड वॉर्नर पर कप्तानी नहीं करने का लगा आजीवन प्रतिबंध भी हटा सकता है। वॉर्नर तो खुद इस बात को कह रहे हैं कि उन्हें कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा है। रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि मेथ्यू वेड को टी20 की कप्तानी दी जा सकती है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कंगारू टीम की कमान किसके हाथ होगी ये देखने वाली बात है।

ये भी पढ़ें:- एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, ऐसा क्या दिखा दिया XXX Web Series में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer