आज दिल्ली में दोनों हो सकते हैं आमने-सामने

Sachin Pilot

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot : राजस्थान में सीएम कुर्सी की जंग अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है। जिसके चलते सोनिया गांधी की अदालत में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की पेशी की खबरें राजनीतिक माहौल को गरमा रही हैं। तीन दिन पहले राजस्थान सीएम की कुर्सी के लिए मचे हंगामे के बाद आज बुधवार को सीएम अशोक गहलोत दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे है जबकि, पूर्व सीएम सचिन पायलट वहां पहले से ही मौजूद हैं।

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot :  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर में दिल्ली के लिए जयपुर से उड़ान भरेंगे और दिल्ली पहुंच कर राजस्थान में चल रही सियासी आग को शांत करने की कोशिश करेंगे। गहलोत दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया ने क्या हराया, कप्तानी पर मंडराया खतरा, तो क्या ये संभालेंगे कमान?

…तो क्या सीएम गहलोत अब नहीं लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव
राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर गरमाए माहौल ने अचानक से पूरा परिदृश्य ही बदल दिया है। ऐसे में ऐसे भी संकेत आने लगे है कि, कहीं सीएम गहलोत अपना मन बदल ले और अध्यक्ष पद का चुनाव ही न लड़े, क्योंकि, गहलोत खेमा सचिन पायलट के हाथों में राजस्थान की कमान सौंपने के पक्ष में नहीं है।

पायलट पहले से ही दिल्ली में, कहीं गहलोत के साथ….
Sachin Pilot vs Ashok Gehlot : आपको बता दें कि, पिछले चार सालों से राजस्थान के सीएम पद पर आसीन होने के लिए कई बार दिल्ली में पार्टी आलाकमानों के पास गुहार लगा चुके सचिन पायलट भी अभी दिल्ली में ही हैं। पायलट मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में ये हवाएं भी चल रही है कि, कहीं सोनिया गांधी आज गहलोत और पायलट को साथ लेकर बैठक तो नहीं करने जा रही हैं। खैर ये तो राजनीति है। इसमें ये सब चलता रहता है।

ये भी पढ़ें:- एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, ऐसा क्या दिखा दिया XXX Web Series में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer