Viral MMS कंट्रोवर्सी के बाद एक बार फिर से अक्षरा सिंह ने…

Akshara Singh's New Video :

मुंबई | Akshara Singh’s New Video : फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों वायरल MMS आम बात हो गई है. आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग किसी खास अभिनेता या अभिनेत्री के MMS वायरल होने का दावा करते रहते हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर दावे बाद में फेक ही निकलते हैं. ऐसे में कुछ दिनों पहले भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और मशहूर टीवी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का सेक्स वीडियो वायरल होने को लेकर दावे किए जा रहे थे. हालांकि बाद में खुद अक्षरा इससे काफी नाराज नजर आईं थी औऱ उन्होंने इसे फेक बताया था. उन्होंने कहा था कि मैंने काफी मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है औऱ मुझे इन सब झूठे दावों से परेशान नहीं किया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratnakar Kumar (@ratnakarwwrindia)

Akshara Singh’s New Video : अब अक्षरा सिंह का नया गाना’चौसठ जोगिनिया माई’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. अक्षरा सिंह ने ‘चौसठ जोगिनिया माई’ के फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा कि मेरे नए देवी गीत का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. यह मेरे चैनल से जल्द ही रिलीज होगा. उन्होंने लिखा कि एक नया अवतार और एक अथक प्रयास से इस बार माता रानी और आपके लिए. जय माता दी. अक्षरा के इस पोस्ट को बाद उनके फैंसे ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें वायरल MMS पर सवाल भी किए लेकिन अक्षरा ने किसी के भी कमेंट का जवाब नहीं दिया.

Must Read : Ind Vs Sa latest : किस्मत के धनी निकले अय्यर टीम में आ ही गए…

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


Akshara Singh’s New Video : बता दें कि ‘चौसठ जोगिनिया माई’ गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी वह नजर आने वाली हैं. इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं और संगीतकार शिशिर पांडे हैं. वीडियो डायरेक्टर एम.के.गुप्ता जॅाय(मनोज), संचालक बिपिन सिंह हैं.गाना ‘चौसठ जोगिनिया माई’ अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जायेगा. इस गाने में अक्षरा के साथ तकरीबन 80 डांसर नजर आने वाली हैं.

Must Read : कोरोना महामारी के बाद घरेलू पर्यटकों को खूब लुभाया ताज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer