कोरोना महामारी के बाद घरेलू पर्यटकों को खूब लुभाया ताज…

Taj Mahal Domestic Tourism :

नयी दिल्ली | Taj Mahal Domestic Tourism : आगरा में स्थित ताजमहल देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. ये दुनिया की सबसे हैरतअंगेज करने वाली चीजों की लिस्ट में भी शामिल है. बाहर से आने वाले सैलानियों के साथ हर साल लाखों भारतीय भी ताज के दीदार के लिए आते हैं. यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में शामिल ताज महल 2021-22 में घरेलू पर्यटकों के लिए केंद्र द्वारा संरक्षित उन सबसे अधिक लोकप्रिय 10 स्थानों में शामिल है. अब केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की एक नयी रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट में मुगल कालीन मकबरा ताजमहल पहले स्थान पर, वहीं यूनेस्को से मान्यता प्राप्त दिल्ली स्थित लाल किला और कुतुब मीनार दूसरे और तीसरे क्रम के सबसे अधिक लोकप्रिय स्थान चुने गये हैं.

Taj Mahal Domestic Tourism :
Image Source : Al jazeera

Taj Mahal Domestic Tourism : इंडिया टूरिज्म स्टैटिस्टिक्स 2022 नाम की एक किताब को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर यहां जारी किया था. इसमें कहा गया है कि कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण भारत में 2021 में विदेशी पर्यटकों की कमी दर्ज की गई. 2020 में देश में 27.4 लाख विदेशी सैलानी आये थे जिनकी संख्या पिछले साल कम होकर 15.2 लाख रह गयी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के तहत आने वाले अनेक स्थानों पर सैलानियों की आवक के बारे में आंकड़े साझा करते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021-22 में केंद्र द्वारा संरक्षित शुल्क वाले स्मारकों में घरेलू पर्यटकों के बीच ताज महल सबसे लोकप्रिय रहा.

Must Read : राजस्थान कांग्रेस में घमासान…. हिमाचल में झटका, भाजपा में शामिल हुए हर्ष महाजन

Taj Mahal Domestic Tourism : वहीं तमिलनाडु में ममल्लापुरम के स्मारक घुमने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. इसी अवधि में केंद्र द्वारा संरक्षित तथा शुल्क से प्रवेश वाले स्मारकों में विदेशी पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय बताया गया और यहां 1.4 लाख विदेशी पहुंचे. इस सूची में ताज महल 38 हजार लोगों के आगमन के साथ दूसरे नंबर पर रहा. रिपोर्ट में दिये गये आंकड़ों के अनुसार 2021-22 में ताज महल का दीदार 32.9 लाख घरेलू पर्यटकों ने किया. लाल किला देखने 13.2 लाख और कुतुब मीनार के लिए 11.5 लाख सैलानी पहुंचे. बता दें कि भारत में ऐसे 3,693 धरोहर स्थल हैं जिनका संरक्षण ASI के हाथ में हैं. इनमें से कई यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल हैं.

Must Read : एक-दूजे के होने के लिए ऋचा और अली ने भरी उड़ान, प्री-वेडिंग की तैयारियां जोरों पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer