मुंबई | Prabhas’s Aadipurush Launch : दक्षिण भारतीय फिल्मों से निकलकर बॉलीवुड में छा जाने वाले प्रभास की आदिपुरूष की खूब चर्चा हो रही है. सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरूष का टीजर और ग्रैंड पोस्टर अयोध्या में दो अक्टूबर को लांच होगा. फिल्म तान्हाजी: द अनसंग हीरो की सफलता के बाद निर्देशक ओम राउत ने ही फिल्म आदिपुरूष तैयार की है. इस फिल्म में प्रभास के साथ ही कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर और पोस्टर 02 अक्टूबर को अयोध्या में सरयू नदी के तट पर लांच होगा. इस ग्रैंड इवेंट में निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार के साथ प्रभास और कृति सेनन भी मौजूद रहेंगे.
Our magical journey is now yours to experience & love! ✨
The much awaited #AdipurushTeaser and the first poster of our film will be launched on Oct. 2!
Venue – Bank Of Sarayu, Ayodhya, UP! #Adipurush releases IN CINEMAS on January 12, 2023 in IMAX & 3D! pic.twitter.com/D5MPSHjcsn— Om Raut (@omraut) September 27, 2022
Prabhas’s Aadipurush Launch : बताया जा रहा है कि फिल्म आदिपुरूष रामायण के महाकाव्य पर आधारित है. जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फिल्म के ग्रैंड इवेंट का आयोजन करना अपने आप में खास है क्योंकि यह धार्मिक शहर भगवान राम का जन्मस्थान भी है. ये फिल्म 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है और दर्शकों के साथ ही प्रभास को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
Must Read : अमायरा दस्तूर का परफेक्ट ब्राइडल लुक, फैंस के दिलो को किया घायल
Prabhas’s Aadipurush Launch : प्रभास की बात करें तो बॉलीवुड में उनके एक ग्रैंड एंट्री हुई थी. बाहुबली के दोनों पार्टस लोगों को खूब पसंद आए थे. इस फिल्म ने प्रभास को देश के सबसे चहेते एक्टरों की लिस्ट में खड़ा कर दिया था. हालांकि इसके बाद से प्रभास ने कई फिल्में कर ली हैं लेकिन किसी में भी उनके हाथ सफलता नहीं लगी है. साहो हो या फिर राधे श्याम कोई भी फिल्म उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है. ऐसे में प्रभास को भी एक अच्छी फिल्म की इंतजार है. फैंस के साथ ही उन्हें इस बात का विश्वास है कि आदिपुरूष ही वो फिल्म होने वाली है.
Must Read : राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे ‘सचिन’