जयपुर | Rajasthan Political Drama : राजस्थान में राजनीतिक संकट अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली में बैठकर मामले को शांत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इधर, दोनों ही गुट के विधायक कुछ भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं. एक तरह से गहलोत समर्थक विधायक पार्टी से बगावत करने तक के लिए तैयार हैं. राजस्थान के सरकारी मुख्य सचेतक एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा महेश जोशी ने कहा है कि रविवार के घटनाक्रम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोई लेना देना नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि एक भी विधायक को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के घर जाने के लिए नहीं कहा गया था.
मैजिक ट्रिक… कुर्सी के लिए
सिपहसलार… पब्लिसिटी के लिए !#Rajasthan #RajasthanPoliticalCrisis pic.twitter.com/p2DhmOJPNk— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 26, 2022
Rajasthan Political Drama : डॉ जोशी ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि उन्हें स्पष्टीकरण का मौका मिले और अगर आलाकमान उन्हें इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण के लिए नोटिस देता है तो हम यह सारी बातें उसमें उल्लेख करेंगे. अगर आलाकमान कोई सजा भी देगा तो भुगतने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि परसों जो हुआ उसमें श्री गहलोत का कोई लेना देना नहीं हैं। नोटिस के बारे में पूछने पर कहा कि अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला हैं लेकिन वह चाहते हैं कि उन्हें नोटिस दे ताकि स्पष्टीकरण देने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता वेणुगोपाल का ट्वीट बैठक का एजेंडा था जिसमें कोई रायशुमारी का जिक्र नहीं था.
Must Read : राखी सावंत का दिखा डार्क मेकअप लुक, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल…
Rajasthan Political Drama : डॉ जोशी ने कहा हमारी तीनों बातें प्रस्ताव का हिस्सा बने, हमने सिर्फ इतना कहा कि यह बात यह आलाकमान तक पहुंचा दी जाये. इसके बाद आलाकमान के फैसले पर एक लाइन का प्रस्ताव हो जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन को कोई भ्रम हुआ है, हमें तो बैठक का एजेंडा ही पता नहीं था. उन्होंने कहा कि हमने आलाकमान के प्रति वफादारी में कोई कमी नहीं रखी हैं। कोई हमारी वफादारी पर शक खडा करेगा तो हम उस वफादारी को सिद्ध करेंगे और वफादारी तो सिद्ध कर दी है. अगर हमारी वफादारी नहीं होती तो कब की ही सरकार गिर गई होती.
Must Read : दीपिका पादुकोण हुई बीमार, अस्पताल में भर्ती…