राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे ‘सचिन’

Sachin Pilot

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot:  राजस्थान में पिछले कई दिनों से सीएम की कुर्सी के लिए जारी जंग अब निर्णायक मोड पर आती दिखाई दे रही है। सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायकों द्वारा सचिन पायलट को सीएम पद सौंपे जाने के विरोध के बाद अब सचिन पायलट ने भी निर्णायक लड़ाई के लिए दिल्ली कूच कर दिया है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए हैं।

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: पायलट के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पायलट निजी काम से दिल्ली गए हैं और इसका मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से कुछ लेना देना नहीं है। लेकिन फिर भी राजनीतिक गलियारों में जो हवा बह रही हैं वह तो कुछ और ही बयां करती दिख रही है। खैर जो भी हो, निजी या राजनीतिक, बस पायलट तो दिल्ली गए हैं।

ये भी पढ़ें:- शुभ कार्य या एग्जाम के लिए जाने से पहले क्यों खाया जाता है दही-चीनी, …तो ये है असली कारण!

सचिन दे रहे सफाई पर सफाई!
राजस्थान की राजनीति में भूचाल के बाद से सचिन पायलट कई बार सफाई पर सफाई दे चुके हैं, लेकिन इस मसले का हल नहीं निकल पाया है। अब पायलट ने एक बार फिर से सफाई देते हुए उन सभी खबरों को निराधार बताया है जिसमें उनकी मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पार्टी आलाकमान से बात हुई है। पायलट ने ट्वीट कर इस खबर को एक दम गलत बताया है। वहीं, एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि, सचिन पायलट समर्थन करने वाले विधायकों के अलावा अन्य विधायकों के लगातार संपर्क में हैं। हालांकि, उन्होंने अपने समर्थकों से आलाकमान के फैसले का इंतजार करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:- राखी सावंत की राजनीतिक पारी, बनने जा रही सांसद! पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

समय रहते पार्टी आलाकमान ने सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया तो…
Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से सीएम पद को लेकर राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है और पिछले करीब चार साल से पायलट को सीएम बनाने की उम्मीद लगाए बैठे सचिन पायलट के समर्थक विधायक अब काफी उग्र हो चुके हैं। इससे पहले सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा था कि, वे दिल्ली में पार्टी के आलाकमानों तक इस बात को दोहरा चुके हैं कि राजस्थान की जनता सचिन पायलट को मुख्यमंत्री देखना चाहती है। अगर समय रहते पार्टी आलाकमान ने सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया तो राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- बिग बॉस 16 में दिखाई देंगी खट्टी मीठी इमली Sumbul Touqeer

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer