दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने बताया, किस बात से लग रहा है ‘डर’…

Ind Vs Sa Latest :

नई दिल्ली | Ind Vs Sa Latest : आस्ट्रेलिया को हराने के बाद से भारत के हौसले बुलंद हैं. कल से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाली श्रृंखला के पहले मीडिया से बात करते हुए अपने डर के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी के शुरुआती ओवरों में स्विंग होती तेज गेंदों का सामना करने की होगी.
बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद तीन मैचों की t20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को 2-1 से जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की.


Ind Vs Sa Latest : बता दें कि इस श्रृंखला के बाद अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में t20 विश्व कप श्रृंखला शुरू होने वाली है. ऐसे में दोनों ही देशों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. बावुमा ने श्रृंखला की शुरुआत की के पहले कहा कि भारत में नयी गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. वे गेंद को काफी अधिक स्विंग करते हैंं. हम दक्षिण अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी है यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते है.

Must Read : बाहुबली प्रभास की आदिपुरुष का टीजर और पोस्टर भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में होगा..

Ind Vs Sa Latest : बता दें कि भारत के लिए गेंदबाजी एक बड़ी समस्या रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ या फिर एशिया कप में भी ये परेशानी साफ तौर पर सामने आई थी. फैंस को उम्मीद थी कि बुमराह की वापसी के बाद स्थिति में बदलाव होगा लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया. बुमराह का कमबैक मैच अच्छा नहीं रहा और भारतीय टीम का कोई भी तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सका. तीसरे T20 मैच में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने सात ओवर में 79 रन लुटाये. इस श्रृंखला में आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल बुरी से तरह से विफल रहे. इस श्रृंखला के भुवनेश्वर को विश्राम दिया गया है. ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी बुमराह, उमेश यादव, हर्षल और अर्शदीप सिंह पर होगी.

Must Read : लो भाई ! अब रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों की होगी फॉरेंसिक जांच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer