रामपुर | UP Politics Azam Khan : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और रामपुर के विधायक आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार वरिष्ठ सपा नेता आजम खान ने अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा शासन को वापस लौटा दी है. उनके साथ ही उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी अपने सरकारी सुरक्षाकर्मी को वापस लौटा दिया है. दोनों ने ये कहते हुए अपनी सुरक्षा वापस कर दी कि उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार आजम खान ने 23 सितंबर को इलाज के लिये दिल्ली स्थित सर गंगा राम हॉस्पिटल से अपने सुरक्षाकर्मियों को वापस भेज दिया था.
आज़म ख़ान और बेटे अब्दुल्ला आजम ने लौटाई सुरक्षा, गनर से बोले- हमें आपकी जरूरत नहीं#AzamKhan | #AbdullahAzam
More Updates : https://t.co/LDX9YEGavn pic.twitter.com/RnZM2bLUb7— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) September 26, 2022
UP Politics Azam Khan : सपा नेता ने इस संबंध में कहा है कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है. इसके एक दिन पहले 22 सितंबर को रामपुर के स्वार टांडा क्षेत्र से विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी अपनी सुरक्षा में लगे गनर को हटा दिया था. रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया कि आजम खान की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसकर्मी वापस रामपुर लौट आएं हैं. उन्होंने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई है. डॉ सिंह ने बताया कि विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी गनर को बिना कुछ बताये वापस भेज दिया है. उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला और उनके ड्राइवर का फोन भी बंद है. ऐसे में गनर वापस लौट आया है.
Must Read : कोरोना महामारी के बाद आतंरिक पर्यटन शीर्ष पर, सबसे ज्यादा यहां…
Senior SP MLA Mohd #AzamKhan and his son #AbdullahAzam have returned their security to the #UttarPradesh government.
Khan said that he did not require government security and has asked the gunners deputed in his security to return to their lines. pic.twitter.com/xzF7ePGamB
— IANS (@ians_india) September 26, 2022
UP Politics Azam Khan : बता दें कि आजम खान के खिलाफ जिला रामपुर स्थित न्यायालय में कई मामले विचाराधीन हैं. वो इन मामलों के सुनवाई की तारीख पर भी नहीं आ रहे हैं. अब जानकारी मिली है कि आजम के स्वास्थ्य की जांच के लिये गठित मेडिकल बोर्ड भी उनकी स्वास्थ्य जांच नहीं कर सका है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार आजम खान ने न्यायालय में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है. इस पर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए सीएमओ को आदेश दिया था, लेकिन सीएमओ एसपी सिंह का कहना है कि वह आजम खान को खोज नहीं पा रहे हैं. लिहाजा मेडिकल बोर्ड भी आजम खान की स्वास्थ्य की जांच नहीं कर सका है.
Must Read : रक्षा मंत्री ने कहा- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी 1971 में होना चाहिए था फैसला…