मुंबई | Versatile Actor Ayushman : बॉलीवुड में काफी कम कलाकार हैं जो कम समय में एक मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हो पाते हैं. इसे लिस्ट में सबसे उपर अगर किसी का नाम आता है तो वो है आयु्ष्मान खुराना का. वे हमेशा से अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर से आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ काफी चर्चा में है. अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म का कंसेप्ट भी अलग है जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है. ये फिल्म एक कैंपस कॉमेडी-ड्रामा है लेकिन हर फिल्म की ही तरह इस बार भी आयुष्मान रिलय लाइफ पंच मारते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में आयुष्मान एक मेडिकल छात्र की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में रकुल प्रीत और शेफाली शाह की भी अहम भूमिका है…
View this post on Instagram
Versatile Actor Ayushman : इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें आयुष्मान एक गायनोलॉजिस्ट के रूप में नजर आएंगे. इस फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि हमारे देश में एक मेल का गायनोलॉजिस्ट होना कितना मुश्किल है. हटकर फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध रहे आयुष्मान इस बार भी एक अलग तरह की किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. लोगों के सामने हमेशा से कुछ अलग तरह का परोसने वाले आयुष्मान की ये कहानी भी फिल्म के रिलीज होने के पहले ही काफी रोचक लग रही है. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या इस फिल्म को भी दर्शक पहली की फिल्मों की ही तरह का प्यार देते हैं या नहीं.
View this post on Instagram
Versatile Actor Ayushman : इसके पहले आयुष्मान की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुषमान एक कनवर्टेड गर्ल से रोमांस करते नजर आए थे. शुभ मंगल ज्यादा सावधान मेें भी आयुष्मान खुराना एक गे के रूप में नजर आए थे. आयुष्मान की फिल्म लोगों को इंटरटेन करने के साथ ही एक सोशळ मैसेज भी देती है. यहीं कारण है कि हाल के दिनों में आयुष्मान एक बड़े स्टार के रूप में उभरे हैं.