हाथ से फिर गई कुर्सी! सचिन पायलट फिर चूके सीएम बनते-बनते

sachin gahelot crisis

जयपुर | Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में कांग्रेस में इस वक्त जबरदस्त घमासान चल रहा है। दो पाटों के बीच फंसी कांग्रेस का एक गुट कह रहा हैं हमारा सीएम कैसे हो ‘अशोक गहलोत’ जैसा हो, तो वहीं दूसरा गुट कह रहा हैं हमारा सीएम ‘सचिन पायलट’ हो… सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने और जीत को देखते हुए पूर्व के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को एक बार फिर से राजस्थान की सत्ता मिलने की उम्मीद जागी थी, जो अब धरी की धरी रह गई। पायलट इस बार भी मौका चूक गए और सीएम की कुर्सी हाथ से फिसल गई।

ये भी पढ़ें:- सीएम कुर्सी किसके हाथ! राजस्थान में आज गहलोत ने बुलाई बैठक, हो सकता हैं बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर राजस्थान में पैदा हुए विकट हालातों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमानों ने इस सियासी भंवर को शांत रखने के लिए आगामी 19 अक्टूबर तक कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर रोक लगा दी गई है। अब तो सीएम गहलोत को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के बाद ही सीएम को लेकर कुछ फैसला हो सकेगा। पहले सभी कांग्रेसी विधायक दिल्ली जाएंगे और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उसके बाद ही राजस्थान के नए सीएम चेहरे की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- राखी सावंत की राजनीतिक पारी, बनने जा रही सांसद! पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

गहलोत गुट के विधायकों और खुद मुख्यमंत्री का रूख देखते हुए तो नहीं लग रहा है कि, पायलट को राजस्थान की सत्ता इतनी आसानी से मिल जाएगी। ऐसे में तो अब सचिन पायलट द्वारा अब निर्णायक जंग लड़ने के आसार ही दिखाई दे रहे हैं।

पायलट को मिलते-मिलते फिर रूकी सीएम कुर्सी
Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में कांग्रेस में विधानसभा चुनावों के बाद से ही चली आ रही आपसी फूट एक बार फिर गंभीर हो गई है। बल्कि अब तो ये कहां जा सकता है कि, सचिन पायलट के लिए निर्णायक जंग है। एक बार फिर से सीएम गहलोत गुट की बगावत के कारण सचिन पायलट को मिलने जा रही सीएम की कुर्सी उनरके हाथ से फिसल गई है। तमाम रणनीति के बावजूद पायलट को प्रदेश की कमान मिलने पर संशय खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें:-  अशोक गहलोत को टक्कर देंगे तिवारी और चव्हाण! रोचक होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

गहलोत की जादूगीरी के आगे फिर पटला फांसा
जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक से पहले माना जा रहा था कि अब तो सीएम चेहरे की घोषणा हो ही जाएगी। इसके लिए कांग्रेस पार्टी के आलाकमान भी गहलोत गुट से विधायकों से सचिन पायलट को सीएम बनाने की हामी भराने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे, लेकिन गहलोत की जादूगीरी के आगे सब फेल हो गया और गहलोत समर्थकों ने फिर से बाजी मार ली।

Rajasthan Congress Crisis: जहां राजस्थान में पैदा हुए नए राजनीतिक संकट से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर, सीएम की कुर्सी के लिए छिड़ी जंग पर विपक्षी भाजपा जमकर बयानबाजी में लगी हुई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कांग्रेस की इस फूट को भुनाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer