रक्षा मंत्री ने कहा- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी 1971 में होना चाहिए था फैसला…

Rajnath Singh's Statement Pakistan :

नई दिल्ली | Rajnath Singh’s Statement Pakistan : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार आतंकवाद का डटकर मुकाबला कर रही है लेकिन अभी भी काफी काम करना बाकी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके मन में पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की लड़ाई को लेकर एक कसक है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी उसी समय निर्णय हो जाना चाहिए था. उक्त बातें श्री सिंह ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों को सोमवार को हिमाचल प्रदेश में सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना आतंकवाद से निपटने के लिए नयी रणनीति पर काम कर रही हैं और अब दुश्मन को उसके ठिकाने पर जाकर ही मारा जा रहा है.

Rajnath Singh’s Statement Pakistan : रक्षा मंत्री ने कहा कि एक सोची-समझी नीति के तहत सीमापार से आतंकवादी गतिविधियां चलाई जाती रही थीं. सेनाओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई रणनीति पर काम किया. सर्जिकल स्ट्राइक, और बालाकोट एयर स्ट्राइक करके हमने दिखाया है. हमने हाल ही में 1971 के युद्ध में विजय की स्वर्ण जयंती मनाई है. 1971 के युद्ध को इतिहास में, किसी प्रकार की संपत्ति, अधिकार या सत्ता की बजाय मानवता के लिए लड़े गए युद्ध के रूप में याद रखा जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि एक कसक रह गई कि काश उसी समय ही पीओके पर निर्णय हो गया होता.

Must Read : जैकलीन फर्नांडिस ने पहने वकीलों जैसे कपडे, छिपने की कोशिश, वायरल

Rajnath Singh’s Statement Pakistan : रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने किसी भी देश के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने की कभी कोशिश नहीं की है. लेकिन अगर भारत के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश की गई है, तो हमने उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. उन्होंने कहा कि भारत अगर शांतिप्रिय देश है, तो उसका अर्थ यह नहीं है कि हम भीरु हैं. भारत तो महान शासक भरत से प्रेरणा लेता है जो शेरों के मुंह में हाथ देकर उनके दांत गिना करते थे. आज हमारे प्रधानमंत्री अपने हाथ से चीते छोड़ते हैं. श्री सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भारत ने आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया है.

Must Read : मां बनने के बाद इस सुपरस्टार के साथ वापसी करने वाली हैं काजल अग्रवाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer