Chandni Sharma in Big Boss : सालों से छोटे पर्दे पर लोगों का मनोरंजन कर आ रहा ‘बिग बॉस’ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जल्द ही आ रहा है। इस बार ‘बिग बॉस 16’ का अंदाज भी कुछ खास होने वाला है। दबंग खान यानि हमारे सलमान खान एक अक्टूबर से ‘बिग बॉस 16’ लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए इसमें भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स को अब रिवील करना शुरू कर दिया है। ऐसे में इस बार बिग बॉस में हिमाचल की चांदनी का हुस्न दिखने वाला है।
ये भी पढ़ें:- हिना खान का वेकेशन से कूल लुक, देख फैंस ने भरी आहें…
View this post on Instagram
खूबसूरत चांदनी ने फिल्म ‘डार्क लाइट’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
Chandni Sharma in Big Boss : कलर्स चैनल ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंटेस्टेंट का वीडियो शेयर किया, जिसमें चेहरे पर मास्क लगा नजर आ रहा है। खबरों की माने तो ये छिपा चेहरा एक्ट्रेस चांदनी शर्मा का हैं। दोस्तों, चांदनी शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं जो ‘इश्क में मरजावां’ और ‘कामना’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। चांदनी की चमक कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी बिखरी है। इसके अलावा खूबसूरत चांदनी ने 2019 में फिल्म ‘डार्क लाइट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। मॉडलिंग की सरताज रही चांदनी की कोशिश अब बिग बॉस का ताज भी अपने नाम करने की रहेगी।
ये भी पढ़ें:- हरियाणा की मजदूर ‘वर्षा बुमरा’ ने जीती DID सुपर मॉम की ट्रॉफी
View this post on Instagram
‘ड्रीम गर्ल ऑफ द ईयर’ बन सबको चौंकाया
Chandni Sharma in Big Boss : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने ये ‘चांदनी’ 2014 में मुंबई आई और 2015 में मिस टूरिजम इंटरनेशनल पेजेंट में हिस्सा लेकर ‘ड्रीम गर्ल ऑफ द ईयर’ टाइटल अपने नाम कर लिया। इसके बाद तो चांदनी की चमक ऐसी बिखरी की कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। मुंबई आकर चांदनी शर्मा ने मॉडलिंग शुरू कर दी और एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए ऑडिशन देने लगीं। उनके प्रयासों के फलस्वरूप उन्हें टीवी में मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया।
ये भी पढें:- इस टॉप एक्ट्रेस को मिली अजीबो गरीब सलाह, मिला मुंहतोड़ जवाब…