अब पीसी पर उड़ेगा ‘स्पाइडर मैन’! गेम लवर्स पीसी पर भी खेल सकेंगे गेम

Marvel Spider Man: कभी टीवी पर दिखने वाले उड़ते हुए स्पाइडर मैन को देखने के लिए बच्चों की ही नहीं लोगों की भीड़ भी लगती थी और स्पाइडर मैन का एपिसोड देखकर लोग बेहद खुश होते थे। लेकिन कभी किसी ने सोचा नहीं होगा कि एक दिन वो भी अपने हाथों से स्पाइडर मैन को उड़ा सकेंगे। लेकिन अब तो स्पाइडर मैन लोगों के मोबाइल में ही समा गया है। बच्चे से लेकर बड़े-बड़े लोग भी मोबाइल पर अपने पसंदीदा केरेटर स्पाइडर मैन को उड़ाते दिखते हैं। ऐसे में सोनी ने भी हाल ही में स्पाइडर-मैन माइल्स मोरालेस गेम का टीज़र ट्रेलर लांच किया है। जिसके अनुसार इस वीडियो गेम को जल्द ही पीसी पर भी लॉन्च किया जाएगा।

Marvel Spider Man: सोनी ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में स्पाइडर मैन का पहला टीज़र ट्रेलर और कुछ फोटो शेयर किए थे जिसमें दिखाया गया कि ये रोमांच से भरा गेम कैसा दिखता है। वर्तमान में प्ले स्टेशन 4 और प्ले स्टेशन 5 पर उपलब्ध, स्पाइडर-मैन माइल्स मोरालेस हाल ही में जारी हुए स्पाइडर-मैन रीमास्टर्ड का सक्सेसर है। ये गेमप्ले 2018 स्पाइडर-मैन रीमास्टर्ड के समान होगा।

ये भी पढ़ें:- मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस के छूटे पसीने

गौरतलब है कि, इससे पहले इसी साल जून में सोनी के स्टेट ऑफ प्ले इवेंट के दौरान कंपनी ने ऐलान किया था कि स्पाइडर-मैन माइल्स मोरालेस पीसी के लिए लॉन्च किया जायेगा। स्पाइडर-मैन माइल्स मोरालेस टीनएजर माइल्स मोरालेस को दिखाएगा जो अपने गुरु स्पाइडर-मैन पीटर पार्कर के नक्शेकदम पर चलता है।

ये भी पढ़ें:- प्रेगनेंसी में ध्यान रखे गलती से भी इन चीजों का सेवन न करे

सोनी ने अभी तक इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इसमें देखा जा सकेगा कि, अपने गुरू पीटर पार्कर के शहर से बाहर होने का पता चलते ही उसे अपनी जिम्मदारी निभानी होगी और न्यूयॉर्क को बचाने के लिए आगे आना होगा।

ये भी पढ़ें:- पति ने दिया तीन तलाक… प्रेमी संग शादी कर ‘रूबीना’ बनी ‘पुष्पा’

पीसी पर आसानी से खेला जा सकेगा
गेम की स्टीम लिस्टिंग में स्पाइडर-मैन सांता सूट भी दिखाया गया है, जिसमें डिस्क्रिप्शन के साथ माइल्स मोरालेस के कुछ कारनामों को भी दर्शाया गया है। इस गेम को पीसी पर आसानी से चलाया जा सकेगा। इसके लिए किसी हाईफाई पीसी की जरूरत नहीं होगी। बल्कि इसे सामान्य सिस्टम पर भी खेला जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:- उर्वशी रौतेला ने खर्च किए लाखों रुपए, लोगों को लगा झटका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer