जयपुर | Ravan Cake: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा इस बार 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा। जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दशहरे के दिन बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाता है लेकिन बदलते समय के अनुसार अब दशहरे में दिखाई देने वाला रावण का पुतला भी बदलता जा रहा है। राजस्थान के जयपुर में तो इस बार दशहरे का पर्व एक अनोखे अंदाज में मनाया जाएगा। यहां रावण जलाया नहीं, बल्कि काटा जाएगा और उसका भाग सभी को खाने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- अब पीसी पर उड़ेगा ‘स्पाइडर मैन’! गेम लवर्स पीसी पर भी खेल सकेंगे गेम
Ravan Cake: आज श्राद्ध पक्ष का भी अंतिम दिन है और कल यानि सोमवार से नवरात्र 2022 की शुरूआत हो जाएगी। इसके बाद अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसलिए इस दिन को विजय के रूप में मनाया जाता है और रावण का पुतला बनाकर जलाया जाता है, लेकिन जयपुर शहर में इस बार कुछ खास अंदाज में बने रावण के पुतले दिख रहे हैं। दरअसल, जयपुर की बकरियों ने इस दशहरे पर रावण के पुतले को लेकर नया और नायाब तरीका खोज निकाला है और रावण के पुतले का स्पेशल केक तैयार किया है।
ये भी पढ़ें:- सीएम कुर्सी किसके हाथ! राजस्थान में आज गहलोत ने बुलाई बैठक, हो सकता हैं बड़ा फैसला
Ravan Cake: जयपुर की कई बेकरियों में इन दिनों केक से बने रावण के पुतले दिखाई दे रहे हैं और जिसकी बाजार में खासी डिमांड भी देखी जा रही है। जयपुर के एक बेकरी संचालक के अनुसार, लोगों की रावण केक के प्रति रूचि को देखते हुए और भी कई डिजाइनों में बनाना शुरू कर दिया है। बेकरी संचालक के अनुसार, इस बार दशहरे के लिए अलग तरह के केक बनाने की डिमांड लोगों की ओर से आई तो 10 सिर वाले रावण के पुतले का केक बनाने का विचार आया जो ग्राहकों भी काफी पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ें:- पति ने दिया तीन तलाक… प्रेमी संग शादी कर ‘रूबीना’ बनी ‘पुष्पा’
कई फ्लेवर में तैयार किए जा रहे रावण केक
जयपुर में ये अनोखा रावण का पुतला कई फ्लेवर में बनाया जा रहा है। जिनमें पाइनएप्पल और वनीला फ्लेवर काफी पसंद किया जा रहा है। रावण के दस मुखी इन पुतलों को बनाने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगता है और 3 पौंड के इन पुतलों की कीमत करीब 1950 रुपये है। जयपुर के लोगों को यह पुतले इनते पसंद आ रहे हैं कि इनके 10 पौंड के बनाने के लिए भी आर्डर मिल चुके है। इस बड़े रावण केक की कीमत करीब 6500 रुपये तक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- कांच से बनी ड्रेस पहन उर्फी बोली- ‘दर्द-ए-डिस्को’… निजी अंगों को ऐसे किया कवर
Ravan Cake: रावण केक के ये पुतले लोगों को इतने आकृषित कर रहे हैं कि, दुकान के बाहर से निकलने वाले लोग भी रावण के इस रूप को देखकर अचंभित हो रहे हैं। खैर, दशहरे पर जलाये जाने वाले रावण ने तो इस बार नया रूप लेकर बैकरी वालों की चांदी कर दी है और अभी तक जो लोग रावण को जलाकर स्वाह कर रहे थे वे अब इसे काटकर खाने की तैयारी में लगे हैं।